कोरोना
शिक्षा
*सलाम है ऐसे शिक्षिका को जो कर रही है बच्चो का समग्र विकास--शिक्षक दिवस विशेष*
शनिवार, 5 सितंबर 2020
Edit
चुनौतियों से लड़कर बच्चो को जोड़ रहे है शिक्षा की मुख्यधारा से
सलाम है ऐसे शिक्षिका को जो कर रही है बच्चो का समग्र विकास
शिक्षक दिवस विशेष
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
जब कोरोना महामारी से पूरा देश गुजर रहा था तब सबसे ज्यादा असर हमें बच्चों पर देखने को मिला। बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया और शाला छात्र विहीन हो गए। इस समय सबसे बड़ी चुनौती शिक्षा से बच्चों को जोड़े रखना था जिस पर सरकार के द्वारा बच्चों की शिक्षा को जारी रखने के लिए ‘पढ़ई तुहर द्वार’ द्वारा ऑनलाइन कक्षा लगाने की शुरुआत की गई इस आभासी कक्षा में शिक्षक मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा बच्चों को पढ़ाने लगे और बच्चे इसमें शिक्षक को देख पाते और सुन पाते थे।
जिसमें शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंगोराभाठा की शिक्षिका पूर्नेश डडसेना के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से कक्षा में किस तरह से बच्चों को जोड़ना है, कैसे ऐप डाउनलोड करना है और शिक्षकों को भी किस तरह से कक्षा लेना है, cgschool.in वेब पोर्टल में कक्षा की एंट्री कैसे करनी है, इसके लिए छोटे-छोटे वीडियो के द्वारा बच्चों को सिखाया गया पालकों को भी छोटे-छोटे वीडियो भेज कर उन्हें ऑनलाइन शिक्षा में शामिल होने के लिए वीडियो के द्वारा बताया गया तथा अध्ययन - अध्यापन के कार्य में सहयोग कर बच्चों को सतत प्रयास करते हुए शिक्षा से जोड़े रखने के लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं।
ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के माध्यम से बच्चों में घर में विभिन्न कौशलों के विकास के लिए मेरे द्वारा एक नवाचार भी किया गया जिसमें समाचार पत्रों से बच्चों के लिए उपयोगी समाचार को कटिंग कर लगातार बच्चों को भेजना एवं उनसे विभिन्न समसामयिक मुद्दों जैसे जल संरक्षण,विविध प्रदूषण, कोरोनावायरस, जैसे मुद्दों पर चर्चा करना जिससे उनमें अभिव्यक्ति कौशल का विकास हो। साथी बच्चों को चित्र कहानियां कविताएं लिखने के लिए प्रेरित करना उन में लेखन कौशल के विकास के लिए लगातार प्रयास करना।कहानियों को पढ़कर उससे क्या शिक्षा मिली और उनमें किस तरह से नैतिक मूल्यों का विकास हो सकता है इसके लिए भी गतिविधि आधारित कार्य किया गया।
वीडियो देखें
न्यूज़ पेपर में आ रहे समाचारों से प्रेरणा स्रोत खिलाड़ी वैज्ञानिकों और महिलाओं के सफलता की कहानी को पढ़कर उनसे प्रेरणा लेना जैसे कार्यों के लिए बच्चों को लगातार प्रेरित करने जैसा नवाचार किया गया | जो कि सभी शिक्षक वर्ग में बहुत ही लोकप्रिय रहा और इसे देखकर अन्य शिक्षकों के द्वारा भी बहुत से शिक्षक सहयोगी शिक्षण सहायक सामग्री न्यूज़पेपर के द्वारा बनाए जा रहे हैं | शिक्षिका पूर्नेश डडसेना द्वारा कोरोनावायरस बच्चों को जागरूक करने के लिए स्वयं घर में ही उनके द्वारा छोटे-छोटे वीडियो बनाकर किए जा रहे हैं जिसे ऑनलाइन बच्चे प्रस्तुत करते हैं और कोरोना से बचाव का संदेश देते हैं। घर में रहकर ही बच्चों के साथ मिलकर कई सहायक पाठ्य सामग्री तैयार किए गए हैं जो कि ऑनलाइन शिक्षा में काफी मदद कर रहे हैं। पीपीटी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना और छोटे-छोटे वीडियो दिखाकर बच्चों में ऑनलाइन शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करना करने का प्रयास किया जा रहा है ।
वर्तमान में सृजन नवाचारी गतिविधि पीएलसी समूह से जुड़कर पढ़ाई तूहर द्वार की सभी योजनाओं जैसे बुलटू के बोल, शिक्षा सखी को आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिक्षिका पूर्नेश डडसेना द्वारा कई विषय के ऑडियो पालकों के मोबाइल में ब्लूटूथ के माध्यम से भेजे जा रहे हैं साथ ही अपने घर के आस-पास के बच्चों को पालको की सहमति से शिक्षा सारथी के रूप में बड़े बच्चों के द्वारा पढ़ाया जा रहा है जिसमें शासन द्वारा जारी कोरोनावायरस बचाव संबंधी संपूर्ण निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाया जा रहा है तथा शिक्षा सखी के अध्ययन के लिए उन्हें सहायक सामग्री भी वितरित की गई है। तथा शिक्षण प्रक्रिया को रोचक बनाने के लिए हर महीने महत्वपूर्ण दिवस ऊपर कुछ प्रतियोगिताओं जैसे हरियाली उत्सव, चित्रकला कविता गीत लेखन फैंसी ड्रेस पोस्टर मेकिंग पहचानिए कौन और रचनात्मक के 7 महापुरुषों की जयंती का ऑनलाइन आयोजन किया जाता है।
Previous article
Next article