भारतीय सेना मे 34 वर्ष सेवा देने के बाद सूबेदार मेजर पद से सेवा निवृत्त होकर घर वापसी पर नवापारा नगर में जोरशोर से स्वागत की तैयारी में जूटे नगर के लोग
भारतीय सेना मे 34 वर्ष सेवा देने के बाद सूबेदार मेजर पद से सेवा निवृत्त होकर घर वापसी पर नवापारा नगर में जोरशोर से स्वागत की तैयारी में जूटे नगर के लोग
कल होगा अपने निज निवास नवापारा नगर में वापसी
गोबरा नवापारा नगर
नगर के सपूत भारतीय सेना मे 34वर्ष सेवा से देने के बाद सूबेदार मेजर पद से सेवा निवृत्त होकर अपने नगर अपने घर वापस आ रहे हैं, उनके बचपन के सहपाठी मित्रगण उनके स्वागत की तैयारियों में पूरे जोशोखरोश से लगे हुए हैं,राजीव बोथरा, प्रवीण देवांगन, संजय बंगानी, विकास लोटिया ने बताया कि मेजर गोवर्धन 28फरवरी को नईदिल्ली से सेवानिवृत्त होकर सड़क मार्ग से आ रहे हैं , लोगो ने बताया सोशल मीडिया में उनका शानदार विदाई समारोह देखा तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सीना गर्व से चौड़ा हो गया, सेना की बराबरी तो नहीं कर सकते , पर सबके मन मे यह भाव बना कि उसका आत्मीयता के साथ स्वागत समारोह रखा जाए, कल बुधवार को सुबह ठीक10:30बजे नगर के दीनदयाल उपाध्याय चौक में बैंड बाजों और आतिशबाजी के साथ उनकी अगवानी की जाएगी, बाद में एक खुली जीप में उन्हें बिठाकर एक रैली की शक्ल में सदर बाजार से सब्जी मार्केट से महावीर चौक होते हुए गाँधी चौक लाया जाएगा, यहाँ एक अनौपचारिक सभा होगी, जिसमें स्नेही जन अपना उद्बोधन देंगे..
इस आयोजन के लिए नगर के लोगों व समाज सेवी संगठनों मे भी उत्साह का वातावरण है, मधुसूदन शर्मा, अनिल शाह, प्रदीप देवांगन, अनिल जगवानी, रतीराम साहू, श्याम अडवानी, गिरधारी अग्रवाल, विजय गोयल, मुन्ना मिश्रा, राजा चावला, ईकबाल भाई सहित नगरपालिका के अध्यक्ष धनराज मध्यानी ने भी अधिक से अधिक संख्या मे लोगों को सूचित कर इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है..