*मड़ई मेला में ग्राम विकास के लिए 5 लाख की घोषणा*
*नशाखोरी तन मन धन ही नही घर परिवार भी बर्बाद करता है,अनिता शर्मा*
*मड़ई मेला में ग्राम विकास के लिए 5 लाख की घोषणा*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
क्षेत्रीय विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि नशाखोरी तन मन धन ही नही अपितु हंसते खेलते घर परिवार की सुख शांति छीनकर बर्बाद कर देता है।
सांकरा में आयोजित मड़ई मेला में बतौर मुख्य अतिथि सोमबार की देर रात विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अवैध शराब गांजा बेंचने वालों को सिर्फ अंदर कराने से इस समस्या का कोई हल नही निकलता यह काम जो भी लोग करते हैं समाज को उन्हे रोकना चाहिए नशाखोरी शराब गांजा नशीली गोली दवाई आदि नशा करने बेंचने वालों को समझाएं यदि न माने तो ऐंसे लोगो को समाज बहिष्कृत करे।
श्रीमती शर्मा ने कहा कि अपनी मेहनत की जितनी कमाई से नशेड़ी नशा करते है उससे बहुत कम राशि मे फल फूल दूध लेकर घर मे बच्चो को बुजुर्गों को खिला झकते हैं इससे तंदुरुस्त भी होंगे घर मे सुख शांति समृद्धि के द्वार भी खुलेंगे।
*ग्राम विकास के लिए5 लाख की घोषणा*
क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती वर्षा प्रमोद शर्मा की मुक्तकंठ से प्रशसा करते हुए कहा कि वह गांव के विकास में सदैव आगे रहते हैं उन्होंने कोरोना काल मे भी गरीब मजदूर पीड़ितों की बहुत मदद की उनके लिए ग्राम विकास को सहयोग हमेशा मिलता रहेगा अभी 5 लाख की घोषणा इस मंच से कर रही हूँ सांकरा के लिए हमेशा सहयोग करती रहूंगी इस अवसर पर सरपंच श्रीमती वर्षा प्रमोद शर्मा उपसरपंच पंचगण व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे विधायक ने जसगीत एवं झांकी प्रतियोगिता के पुरस्कार भी वितरित किये।
*रातभर चले छत्तीसगढ़ी सांकृतिक कार्यक्रम*
मड़ई मेला के पावन अवसर पर रातभर छत्तीसगढ़ी सांकृतिक कार्यक्रम चलते रहे सांकरा ही नही अपितु आसपास के गांवो से भी बड़ी संख्या में आये ग्रामीणो ने रातभर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमो का भरपूर आनंद उठाया।