गुरु बालापीर घासीदास साहेब स्मृति कबीर पंथी मेला व त्रिदिवसीय सतसंग समारोह*
गुरु बालापीर घासीदास साहेब स्मृति कबीर पंथी मेला व त्रिदिवसीय सतसंग समारोह*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल ग्राम बंगोली में कबीर पंथ के चौंथे वंशाचार्य पंथ श्री 108 श्री प्रमोदगुरु बालापीर साहेब द्वारा अपने अनुज पंथ श्री 108 श्री गुरु बालापीर घासीदास साहेब स्मृति कबीर पंथी मेला विगत 306 वर्ष पहले आयोजित किया गया था इसी परंपरा के तहत इस वर्ष भी **पंथ श्री 108 श्री गुरु बालापीर घासीदास साहेब स्मृति कबीर पंथी मेला व त्रिदिवसीय सतसंग समारोह** का आयोजन माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ कर निशान चढ़ाने तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महंत श्री प्रहलाद दास अचिंत (छत्तीसगढ़ी रामायण के रचनाकार ) चरौदा निवासी के मधुर संगीत के साथ प्रवचन साथ ही समाधी धाम बंगोली के पुजारी महंत रामदास जी साहेब, महंत नरोत्तम दास,महंत नीलकंठ, महंत ओमप्रकाश(पिंकू),महंत निखिल व आये हुए संत महंत का प्रवचन एवं ग्राम बिठीया के भजन मंडली व ग्राम उरकुरा से आमीन माता महिला मंडल के सुमधुर भजनों के साथ शुभारंभ किया गया। माघ शुक्ल पक्ष चतुर्दशी प्रातः काल शीलाश्रोत कुंड स्नान कर गुरु महिमा पाठ,पूनो महात्म्य पाठ,भजन कीर्तन, प्रवचन एवं आमंत्रित अतिथि:- मान.श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ( विधायक धरसींवा विधानसभा क्षेत्र मान. श्री टिकेश्वर मनहरे( उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा), मान.डा.श्री धनेश निषाद( सदस्य जनपद पंचायत तिल्दा),मान.श्री टोकेन्द्र गायकवाड़(जनपद पंचायत सदस्य तिल्दा), मान.श्री सौरभ मिश्रा(खरोरा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष),चंद्रहास नायक,श्री किरण ठाकुर,श्री हेमंत ठाकुर (सरपंच खौना),श्री झुकू बांधेय ( सरपंच ग्राम पंचायत बंगोली), मान. श्री विजय वर्मा( उपसरपंच ग्राम पंचायत बंगोली) ,श्रीमती डिकेश्वरी वर्मा(सचिव ग्राम पंचायत बंगोली)श्रीमती गुणवती बघेल(दानदात्री, ग्राम माता),डॉ.रामकुमार वर्मा, कृष्ण कुमार सेन,डोमार धुरंधर, डोमन नायक,छत्तीसगढ़ ग्राम विकास संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष हुलास साहू,प्रदेश उपाध्यक्ष गोवर्धन पाल, प्रदेश संगठन मंत्री प्रियंकर सेन,मदनपाल,डॉक्टर कमेश्वर पाल,परेमु पाल,अन्य आमंत्रित गणमान्यों का अतिथि सत्कार किया गया साथ ही सात्विक यज्ञ चौंका आरती का कार्यक्रम के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम की जानकारी महंत श्री नरोत्तम दास साहेब ने विस्तार से दिया । मेला आयोजन समिति के सचिव धर्मेन्द्र बैरागी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा माननीया अतिथि श्रीमती अनीता योगेन्द्र शर्मा ने मेला प्रबंध को ध्यान में रखते हुए तीन लाख का भवन निर्माण की घोषणा की साथ ही ग्राममाता श्रीमती गुणवती बघेल ने एक लाख की घोषणा कर मेला आयोजकों को मेला विकास एवं प्रबंध के लिए प्रोत्साहित किये हैं जिसके लिए समिति व गाँव की ओर से समिति सचिव धर्मेंद्र बैरागी ने धन्यवाद किया साथ ही ग्रामीणों एवं आमंत्रित सदस्यों, श्रद्धालुओं व व्यापारियों को सहयोग व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दे आगे और इसी तरह सहयोग की उम्मीद जताई है।