*घिवरा के जुंआ अड्डे पर पुलिस की दबिश,आठ जुंआरी गिरफ्तार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*घिवरा के जुंआ अड्डे पर पुलिस की दबिश,आठ जुंआरी गिरफ्तार*

 *घिवरा के जुंआ अड्डे पर पुलिस की दबिश,आठ जुंआरी गिरफ्तार*



   सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

  सामाजिक अपराध पर अंकुश लगाने सक्रिय खरोरा पुलिस ने सोमबार को घिवरा गांव में जुंआ अड्डे पर दबिश देकर आठ जुंआरियो को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।

   जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घिवरा गांव में जुंआ चल रहा है सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस जुंआ अड्डे पर दबिश देने रवाना हुई और घेराबन्दी कर  जुआ खेल रहे जुआड़ियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

   टीआई खरोरा ने बताया कि  मौके से  52 पत्ति तास व  6500 रुपये नगदी  जप्त किये गए आरोपिये के खिलाफ अपराध क्रमांक 92 / 2021 धारा  13 जुआ एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया है पकड़े गए जुआड़ी  किसुन धीवर, सरस बंजारे , लव धीवर , रणधीर यादव , लोकेश साहू , सुरेंद्र साहू , राकेश धीवर एवं अश्वनी सूर्यवंशी हैं आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads