मुरा सरपंच श्रीमती नूतन ध्रुव ने मनरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों से चर्चा की, और उन्होंने सभी मजदूरों को मास्क वितरित किए - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मुरा सरपंच श्रीमती नूतन ध्रुव ने मनरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों से चर्चा की, और उन्होंने सभी मजदूरों को मास्क वितरित किए

 मुरा सरपंच श्रीमती नूतन ध्रुव ने मनरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों से चर्चा की, और उन्होंने सभी मजदूरों को मास्क वितरित किए



खरोरा

 ग्राम पंचायत मुरा में सरपंच श्रीमती नूतन ध्रुव ने मनरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर मनरेगा में कार्य कर रहे मजदूरों से चर्चा की, और उन्होंने सभी मजदूरों को मास्क वितरित किए।

एवं लोगो की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगो को बोला और पिछले वर्ष भी कोरोना काल में सभी को माक्स वितरण किया गया और मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया था। श्रीमती नूतन ध्रुव ने कहा की सभी कोरोना का टीका अनिवार्य रूप से लगवाएं। 



जिसमे मुख्यरूप से सरपंच नुतन धुव्र सरपंच प्रतिनिधि सुजीत कोसले पंच दुर्गेश्वरी वर्मा गेसा सोनवानी  कुलेश्वर साहू  लकेश्वर कोशले दानिराम कोशले रेशम वर्मा पूर्व पंच रामलाल साहू कमलदास मानिकपुरी कोटवार  कुंजलाल साहू कुमार कोशले फागुराम साहू एवं सभी ग्रामीण मजदूर उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads