*बजरंगपुर के प्रेमचंद साहू बने युवा कांग्रेस नवापारा शहर संयोजक
*बजरंगपुर के प्रेमचंद साहू बने युवा कांग्रेस नवापारा शहर संयोजक,*
गोबरा नवापारा
बजरंगपुर के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रेमचंद साहू के सोशल मीडिया में सक्रियता को देखते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए, अहम जिम्मेदारी युवा कांग्रेस नवापारा शहर के सोशल मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी है, अभनपुर विधायक श्री धनेंद्र साहू छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कोको पाढ़ी. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी के.के शास्त्री जी की अनुसंशा पर प्रदेश युवा कांग्रेस के चेयरमेन अनूप वर्मा के द्वारा यह जिम्मेदारी दी गयी है,
प्रेमचंद के नवापारा शहर संयोजक बनाये जाने पर छेत्र के युवा नेता छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव यशवंत साहू, रायपुर जिला संयोजक शुभांषु साहू विधायक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा अध्यक्ष सौरभ शर्मा ब्लाक कांग्रेस नवापारा ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू रामा यादव युवा नेता संजय यादव गिरू साहू तेजराम साहू उमराव साहू सालिक राम साहू ब्रिजराम साहू गोपाल साहू सुरेश साहू पिपरौद आदि ने हर्ष व्यक्त किया।