गृह निर्माण मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजना अंतर्गत मकान/आवास आवंटन में प्राथमिकता दिए जाने की मांग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गृह निर्माण मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजना अंतर्गत मकान/आवास आवंटन में प्राथमिकता दिए जाने की मांग

 सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने मुख्यमंत्री और मुख्यसचिव को लिखा पत्र



 जिला और ब्लाक स्तर के पत्रकारो के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना,अन्य बीमारियों उपचार के लिए उचित व्यवस्था करने 

  गृह निर्माण मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजना अंतर्गत मकान/आवास आवंटन में प्राथमिकता दिए जाने की मांग






गरियाबंद

 रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ने मान,श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छ०ग० एवं मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन जी छत्तीसगढ़ शासन महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर पत्र क्रमांक 021/022 दिनांक 12/5/21 दिन बुधवार को पत्र लिख कर मांग की जिला जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से सभी की सूची बनाकर छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जिला एवं विकास खंड स्तर पर पत्रकारों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना में शामिल किए जाने साथ ही अन्य गंभीर बीमारियों एवं कोरोना पीड़ित होने पर निजी एवं सरकारी अस्पतालों में प्राथमिकता के साथ उचित उपचार की व्यवस्था करने एवं गृह निर्माण मंडल रायपुर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजना अंतर्गत मकान/आवास आवंटन में प्राथमिकता दिए जाने की मांग/ शामिल किया जाए वर्तमान स्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कहर बरपा रहे हैं कोरोना वायरस महामारी कोविड-19 जैसे बीमारी से लगातार हो रही मौतों से  छत्तीसगढ़ में आफत की स्थिति बनी हुई है जिसमें कोरोना जैसे बीमारी योद्धाओं के रूप में लगे पत्रकार इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट व सोशल मीडिया के भाइयों एवं बहनों ने दिन-रात जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं हम सब को सुरक्षित करने मे व बीमारी से निजात पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश संवेदनशील छत्तीसगढ़ के सरकार एवं शासन प्रशासन से श्री साहू ने अपील एवं आग्रह करते हुए कहा कि यह  समय बहुत ही संकट का दौर चल रहा है कोरोनावायरस लगातार तेजी से शहर से लेकर गांव तक फैल रहा है छत्तीसगढ़ में सभी पत्रकार भाइयों लगातार कोरोना गाइडलाइन के तहत धरातल में उतारने का काम कर रहे हैं आज का युग प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के इनके बगैर नहीं चल सकता जो लगातार हर मिनट व घंटा में पल-पल की जानकारी शासन-प्रशासन सरकार व आम जनता को देते रहते हैं अभी तक कोरोनावायरस बीमारी से ग्रसित दिवंगत हुए पत्रकार बंधुओं को मैं सादर नमन करता हूं वाह उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं ब्लॉक मुख्यालय में व ग्रामीण अंचल के पत्रकार भाइयों एवं बहनों को जिला ताकि एक सकारात्मक पहल की ओर जारी कर बीमा योजना में शामिल किया जाना अति आवश्यक है जो कि पत्रकारिता को चौथा स्तंभ के रूप में माना जाता है एक साथ दो महामारी से लड़ता नजर आ रहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं ऐसी व्यवस्था अन्य प्रदेश में लागू किया गया है छत्तीसगढ़ सरकार भी इसी तर्ज पर पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच विपरीत परिस्थितियों में जन-जन तक आवश्यक सूचनाएं खबरें पहुंचाने के काम में पत्रकार भाइयों लगे हैं जनता की आवाज बन कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं और लगातार संक्रमण के चपेट में भी आ रहे हैं परंतु पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में वे जो जूझने को मजबूर है ऐसे में पत्रकारों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवं शासन प्रशासन की है प्रदेश सरकार को तत्काल प्रभाव से पत्रकारों के हित में निर्णय लेते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल करें कोरोना महामारी में दायित्व निभाते जिन पत्रकारों ने अपनी जान गवाई हैं उनके परिजनों को राज्य सरकार दुर्घटना बीमा योजना के तहत मुआवजा देना चाहिए स्थिति की भयावहता के बावजूद पक्ष एवं विपक्ष दोनों ही ने गंभीरता से उसका सम्मान किया है मीडिया भी सनसनी से दूर रहा ना तो उग्र और व्याकुल परिजनों के चित्र दिखाए गए नहीं ताबूतों की कतारों में प्रदर्शन हुआ मामा जी की चुनौती का सामना समाज के सभी वर्गों ने धैर्य और परिपक्वता के साथ किया दुर्भाग्य से स्थिति काफी भिन्न है रिपोर्टिंग के नाम पर कोरोना त्रासदी की मीडिया कवरेज में भय और वीभत्स परोसा जा रहा है जिसने अपने प्रदेश की कोरोना कवरेज में संयम बरता था वह एक विकृत तृप्त ढूंढ रहा यदि इस त्रासदी की व्यापकता मापने में चूक हुई है तो यह सरकार के एक नहीं बल्कि हर स्तर की विफलता है इसके लिए राज्य या निकाय स्तर व ग्रामीण पर हर किसी की जिम्मेदारी बनती है यह अध्ययन का विषय है की क्या के संक्रमण की सुनामी का पूर्वानुमान ठीक-ठाक लगाना मुमकिन था परंतु ये सभी प्रश्न आज के लिए नहीं है आज भयंकर मानसिक त्रास से जूझ रहे हैं जनमानस को ढांढस बंधाने की आवश्यकता है घर-घर में कोरोनावायरस के मरीज और तीमारदारों पर निराशा की बारिश का क्या असर पड़ रहा होगा इसका अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है आपदा के समय धैर्य और गंभीरता का परिचय समाज के हर संस्थान की जिम्मेदारी है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads