कोरोना में शराब की होम डिलीवरी जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक - नेहरू साहू - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कोरोना में शराब की होम डिलीवरी जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक - नेहरू साहू

 कोरोना में शराब की होम डिलीवरी जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक - नेहरू साहू



अभनपुर 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कोरोना की भयनक महामारी से निजात पाई नहीं है कि भूपेश सरकार शराब की होम डिलीवरी शुरू कर रहे हैं। वहीं डॉक्टरों का तर्क है कि वैक्सीनेशन के एक-दो माह तक शराब सहित नशीली पदार्थों के सेवन करने पर मनाही किया जा रहा हैं। इस समय  शराब दुकान खोलने के बारे में सोचना भी जन स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित होगा। छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार के द्वारा कोरोना काल के दौरान अब तक किसी भी प्रकार से सहायता राशि मजदूर, गरीब, तबके के लोगों को  नहीं दिया गया । लोग एक महीने से पूर्ण रूप से घर में लॉकडाउन है। इस दौरान सरकारों को आर्थिक पैकेज देकर लोगों की मदद करना चाहिए। वही शराब की होम डिलीवरी कराने से  नशे के लत लोगों में घरेलू हिंसा करने पर, चोरी करने पर, अशांति , पारिवारिक एवं सामाजिक अपराध में बढ़ोतरी होना स्वभाविक है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को इम्यूनिटी बढ़ाने की सलाह देते हैं। वही छत्तीसगढ़ सरकार शराब बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने पर लगे हैं । श्री नेहरू लाल साहू ने सरकार की शराब नीति पर तंज कसते हुए कहा क्या इसी दिन के लिए सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी। सरकार के द्वारा वैक्सीन की होम डिलीवरी करके वैक्सीनेशन को सफलतापूर्वक कराकर कोरोना मुक्त छत्तीसगढ़ बनाना प्रथम राजधर्म है। ना कि शराब की होम डिलीवरी करा करके घरेलू हिंसा,आर्थिक मंदी एवं अपराध को बढ़ावा देना। श्री साहू ने अपील करते हुए कहा सरकार तत्काल अपनी शराब नीति मैं परिवर्तन करे। शराबबंदी की ओर अग्रसर हो और जनता से जो वादा किया है पूर्ण शराबबंदी का उसे सार्थक बनाएं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads