शिक्षा
कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम सम्पन्न
الأحد، 31 أكتوبر 2021
Edit
कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम सम्पन्न
पोंड-चम्पारण
संकुल केंद्र पोंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला पोंड, नवीन प्राथमिक शाला पोंड, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोंड, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड, प्राथमिक शाला भुरका, पूर्व माध्यमिक शाला भुरका इन सभी शालाओं में शालास्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सभी बच्चों ने घर की पुरानी चीजों से उपयोगी, शिक्षाप्रद, सजावटी एवं सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण कर शालाओं में इसका प्रदर्शन किया। इस दरमियान संकुल समन्वयक नागेन्द्र कंसारी एवं संकुल प्रभारी दीपिका माहेश्वरी ने सभी शालाओं का अवलोकन किया और बच्चों के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक घनश्याम प्रसाद चेलक, रामनारायण जांगड़े, राजकुमार छुरा, पुरोहित साहू, चोवाराम साहू एवं समस्त स्टाफ ने योगदान दिया।
Previous article
Next article