रबारी जाति के अप्रवासी लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक किया
रबारी जाति के अप्रवासी लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक किया
तेजस्वी यादव/छु
रा
रबारी जाति के अप्रवासी लोगों के बीच पहुंचकर समाजसेवी मनोज पटेल ने उन्हें कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक किया। बता दें कि गुजरात के कच्छ जिले के कुकर सर गांव से आकर छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्रों में वर्तमान में निवास कर रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर मनोज पटेल ने तुरंत उनसे संपर्क किया और उन्हें शाल और श्रीफल देख कर के सम्मानित किया साथ ही साथ कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए टीकाकरण लगाने के लिए प्रेरित किया ।
साथ ही साथ मनोज पटेल ने कहा की कोविड-19 जैसे गंभीर बीमारी से मैं बच्चा हूं तो वह केवल गरीब जनता की दुआओं के बदौलत मुझे नई जिंदगी मिली है इसलिए मैं अपना जीवन सदैव परोपकार कार्यों के लिए लगाता रहूंगा ऐसा कहते हुए उन्होंने उन लोगों को टीकाकरण लगाने के लिए अपील किया जो आज तक कोविड-19 का टीका नहीं लगाया है।