🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..27-12-2021*..🎋
✍🏻चलते रहे कदम तो। किनारा जरुर मिलेगा। अन्धकार से लड़ते रहे। सवेरा जरुर खिलेगा। जब ठान लिया मंजिल पर जाना। तो रास्ता जरुर मिलेगा। ऐ राही ना थक, चलता चल। एक दिन समय जरुर फिरेगा।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻और चाहिए, -यह एक ऐसा शब्द है, जिसका कोई अंत नही होता, जबकि सन्तुष्टता या तृप्ति एक ऐसा भाव है, जिससे ज्यादा कोई अमीर नही होता।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*27 दिसंबर:-*_ अगर आप दुनिया को अपने नज़रिये से देखना चाहते है, तो अपनी दृष्टि आप बदलो तो दुनिया आप ही बदल जायेगी।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
*मांगी हुई खुशियों से,*
*किसका भला होता है,*
*किस्मत में जो लिखा होता है,*
*उतना ही अदा होता है,*
*न डर रे मन दुनिया से,*
*यहाँ किसी के चाहने से,*
*नहीं किसी का बुरा होता है,*
*मिलता है वही,*
*जो हमने बोया होता है,*
*कर पुकार उस प्रभु के आगे,*
*क्योंकि सब कुछ उसी के बस में होता है*
ओम शांति
🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚🦚
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*रोजाना पढ़ो और चिंतन करो---*
*पहला- मरना अवश्य है।*
*दूसरा- साथ कुछ नहीं जाना है।*
*तीसरा - जो करेगा वो भरेगा ।*
*चौथा जहाँ उलझो वहीं सुलझो ।*
*पाँचवा -जो है उसमें संतोष करो।*
*ईश्वर मेरे बिना भी ईश्वर ही है...*
*मगर मैं*
*ईश्वर के बिना कुछ भी नहीं..*
ओम शान्ति
🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
*जन्म से पूर्व ही हमारी*
*जिंदगी की राह निश्चित हो जाती* *है:-===*
*कितने सांस लेने हैं....*
*कितने ग्रास खाने हैं....*
*कितने कदम चलना है....*
*दुख और सुख....*
*अमीरी और गरीबी....*
*सफलता और असफलता.....*
*ये सब पहले से ही निश्चित होते* *हैं....*
*क्यूँ कि*
*प्रारब्ध बहुत बलवान है,*
*इससे बचने का कोई उपाय नहीं है।*
*ये तो हर हाल में काटने ही काटने हैं......*
*हां, 'सिमरन' के द्वारा आत्मशक्ति* *इतनी प्रबल हो* *जाती है, कि सत्संगी दुख या सुख* *महसूस ही नहीं करता..!!*
ओम शान्ति
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈
अनमोल वचन :
जिंदगी एक प्रतिध्वनि है,सब कुछ वापस आता है। अच्छा, बुरा,झूठ, सच । इसलिए हम दुनिया को सबसे अच्छा देने की ही कोशिश करें तो निश्चित ही हमारे पास सबसे अच्छा ही वापस आएगा।
🙏ओम् शान्ति 🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈🌿🎈
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख्य द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l🇲🇰
♥ मीठे बच्चे जब थे तुम्हारे ऊंचे कैरेक्टर l तब थे तुम, इस बेहद विश्व ड्रामा के, हीरो एक्टर l🌸
☘️5000 वर्ष का बेहद पार्ट बजाया तुम आत्माओं ने,देह रूपी चोला पहनकर l सबसे पहले सतयुग स्वर्ग भूमि, प्रिय भारत में आए थे, संपूर्ण पवित्र देवी देवता बनकर l 🦚
🦕21 जन्म, 2500 वर्ष तक, राज्य किया हमने सारे विश्व पर l वह दुनिया और उस दुनिया में रहने वाले देवताओं का जीवन था, ईश्वर पिता का, अनोखा सर्वश्रेष्ठ वंडर l🐉
🐬सर्व प्रकार की सुख शांति साधन संपत्ति से संपन्न, वंडरफुल हीरो पार्ट बजाया हमने, देवी देवता बनकर l दो युगो तक सर्वोच्च सुख भोगा हमने, हीरे मानिक मोतियों से जड़ित, सोने के महलों में रहकर l 🦧
🦚उसके बाद, इस शरीर रूपी चोले में बैठा हुआ आत्मा एक्टर, स्वयं को भूलकर, चलने लगा अपने को, देह रूपी चोला समझकर l फिर रावण का राज्य शुरू हुआ, खास भारत, आम सारे विश्व पर l 🌏
🦭विश्व ड्रामा के थे जो, हीरो हीरोइन एक्टर, सबसे पहले माया रावण ने, अटैक किया उन पर l उनको ही सबसे ज्यादा दुखी किया, पतित विकारी बनाकर l 🦍
🌵रावण ने सभी को अपने वश कर, बर्बाद किए सभी के कैरेक्टर l इसलिए हर वर्ष भारत में ही रावण को जलाते हैं, पुतला बनाकर l लेकिन आज भी वह जिंदा है, सभी के अंदर l🐥
🚇काम क्रोध लोभ मोह अहंकार, यही रावण, राज्य कर रहा है आज सभी पर l अभी परमपिता परमात्मा सुख सागर l जिनको ही पुकारते हैं, पतित पावन राम, आओ कहकर l 🌞
🌇अब वह प्रिय भारत में दिव्य जन्म लेकर l सभी पतित आत्माओं को, पावन देवी देवता बना रहे हैं, सत्य गीता ज्ञान देकर l 🌞
🌏भारतवर्ष में आज जो श्रीमद् गीता शास्त्र है, उसे खंडित किया है, श्री कृष्ण का नाम डालकर l इस समय श्रीकृष्ण नहीं, स्वयं भगवान निराकार परमात्मा शिव, सत्य गीता ज्ञान देते हैं, ब्रह्मा के तन में बैठकर l☘️
🦚इस महान से महान भूल को समझो, ब्रह्माकुमारी विद्यालय में आकर l भगवान बाप है, इस विश्व ड्रामा के मुख्य एक्टर, डायरेक्टर l 🌜
🦅अब उनकी श्रीमत पर चलकर, पावन देवी देवता हीरो एक्टर बनकर, फिर से राज्य करो, सारे विश्व पर l अब यह संसार बदलना ही है, महाविनाश मे रावण और रावण की दुनिया को जलाकर l🥀
🙏 *ॐ शांति* 🙏
समाज मे *सफल* होने के लिये यह बहुत जरूरी है कि हम सही समय पर सही निर्णय लेना सीखें, क्योंकि सही समय पर लिये गये *साधारण* निर्णय भी *असाधारण* बन जाते हैं।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐