गोबरा नवापारा के वार्ड नं 2 पार्षद श्री मति ओमकुमारी संजय द्वारा एसडीएम निर्भय कुमार साहू को अपने वार्ड के परेशानियों का कराया अवगत,रखी यह मांग
गोबरा नवापारा के वार्ड नं 2 पार्षद श्री मति ओमकुमारी संजय द्वारा एसडीएम निर्भय कुमार साहू को अपने वार्ड के परेशानियों का कराया अवगत,रखी यह मांग
गोबरा नवापारा नगर
नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा वार्ड नं 2 पार्षद श्री मति ओमकुमारी संजय द्वारा नगर पालिका में एसडीएम निर्भय कुमार साहू को अपने वार्ड नं 2 के सभी वार्ड वासियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये जल्द से जल्द पट्टा वितरण कराये जाने के विषय को लेकर आवेदन दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से नवापारा मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव , महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन , संजय साहू , पार्षद बाबी चावला , मयाराम साहू , योगेंद्र कंसारी , चुम्मन कडरा , वार्डवासी श्रीमती बिसाहिन यादव , चमेली साहू , निरूपा साहू , गायत्री साहू , रूपा साहू , कौशल साहू नामिका साहू , शत्रुघन साहू सहित भाजपा कार्यकर्ताओं कि उपस्थिति रही।