*सतनामी युवक युवती परिचय पत्रिका प्रकाशन हेतु पंजीयन तिथि 31 जनवरी तक अंतिम*
*सतनामी युवक युवती परिचय पत्रिका प्रकाशन हेतु पंजीयन तिथि 31 जनवरी तक अंतिम*
आरंग/रायपुर
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन खालसा स्कूल परिसर कचहरी चौक रायपुर में आयोजित होने वाला परिचय सम्मेलन करोना महामारी के कारण बढ़ते प्रकोप के देखते हुए जिला दंडाधिकारी रायपुर के दिशा निर्देश द्वारा प्रतिबंधित होने के कारण स्थगित किया गया है। सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष जय बहादुर बंजारे ने बताया कि परिचय पत्रिका प्रकाशित करने हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 तक रखा गया है। ऑफलाइन पंजीयन हेतु न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास कॉलोनी सांस्कृतिक भवन रायपुर में प्रतिदिन 10:00 से शाम 5:00 बजे तक अग्रिम पंजीयन किया जा रहा है तथा ऑनलाइन पंजीयन हेतु Ashwani kumar Trivendram.
SBI A/c no. 30415655160 Ifsc:SBIN0000461 पर पंजीयन शुल्क 300 रुपये की राशि जमा कर समिति की निर्धारित पंजीयन फॉर्म भरकर भेज सकते है ।
अधिक जानकारी हेतु समिति के पदाधिकारी अश्वनी बबलू त्रिवेंद्र 9303172111 या कृष्णा कोशले 9907 971178 से संपर्क किया जा सकता है।