मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर जिले में खनिजों का अवैध परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर जिले में खनिजों का अवैध परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई*

 ,0,,,मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर जिले में खनिजों का अवैध

परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई* 



0,,संयुक्त कार्रवाई में अनेक हाईवा वाहन जप्त


बीते देर रात से अब तक कार्रवाई जारी, अब तक 20 से अधिक हाईवा जप्त


0,,कड़ी प्रशासनिक कार्यवाई देख हाईवा वाहन चालक अपने वाहनों को छोड़कर भागे ।

 भरत कुम्भकार/खरोरा,

,मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अवैध खनिजों के उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश पर कलेक्टर रायपुर  सौरभ कुमार और पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज रात जिले के अनेक क्षेत्रों में राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और अवैध परिवहन करने वाले 20 वाहनों तथा हाईवा को जप्त किया। यह कार्यवाही देर रात से अब तक जारी है


अनुविभागीय दंडाधिकारी तिल्दा श्री प्रकाश टंडन ने बताया कि तिल्दा में 6 और खरोरा में 6  कुल 12 हाईवा वाहनों को रेत का अवैध परिवहन करते जप्त किया गया है। संयुक्त टीम में राजस्व विभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री प्रकाश टंडन ,तहसीलदार तिल्दा सरिता मंडरिया ,थाना प्रभारी रमेश मरकाम और मोहसिन खान  भी शामिल थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads