यादव समाज के विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सामाजिक एकता के विषय में चिंतन मनन किया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

यादव समाज के विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सामाजिक एकता के विषय में चिंतन मनन किया

   यादव समाज के विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सामाजिक एकता के विषय में चिंतन मनन किया 



तेजस्वी यादव/छुरा  :

- छत्तीसगढ़ में यादव समाज की सभी संगठनो ने एकजुटता दिखाते हुये एक साथ समाज के विकास के लिये कार्य करने की दिखाई सहमति। दिनांक 15/01/2022 को चरामा कांकेर के यादव एकता एवं चिंतन महासभा का आयोजन किया गया था । जिसमें यादव समाज के विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सामाजिक एकता के विषय में चिंतन मनन किया गया। इस अवसर पर निम्न संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें तदर्थ समिति प्रदेश स्तर पर बनाया गया ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में एकता स्थापित करना है ,इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ के सभी जिले से यादव समाज के प्रमुख एवं अलग अलग संगठन के पदाधिकारी ,व सभी शाखा के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य पूरे छत्तीसगढ़ के यादव को एकता के सूत्र में बांधकर एक नए कीर्तिमान स्थापित करना रहा।




  छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोग पहुंचे थे सब ने अपनी अपनी सहमति जताते हुए इस बात को रखा कि जिस प्रकार से बंद मुट्ठी लाख की और खुली मुट्ठी खाक की इसी प्रकार से जो बंद मुट्ठी है उसका एक अलग तरह का वजूद होता है और खुली मुट्ठी का वजूद अलग होता है इसी प्रकार से यादव समाज एकता के सूत्र में बंधे तो बहुत ही सुसज्जित सुशोभित और मजबूत रहेगा यह सारी चीजें एकता एवं चिंतन महासभा में सभी छत्तीसगढ़ से आए हुए समस्त पदाधिकारियों ने अपनी बात कही जिसमें आज की उपस्थिति एवं प्रदेश स्तरीय तदर्थ समिति में कौन बनेगा करोड़पति में 50लाख जीतने वाली पद्मश्री फूलबासन बाई यादव उनके द्वारा सहमति जताते हुए एकता के सूत्र में बंधने को कहा, साथ साथ पूरे छत्तीसगढ़ में महिलाओं को भी आगे आने का उन्होंने आवाहन किया इस कार्यक्रम में सर्व यादव समाज के एवं सर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु भी एकता यादव एवं चिंतन महासभा में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में उन्होंने भी अपनी सहमति जताई । इसके साथ साथ संसदीय सचिव खल्लारी विधानसभा विधायक श्री द्वारकाधीश यादव भी पधारे थे उन्होंने भी समाज को एकजुटता एवं परिभाषित करते हुए भी अन्य समाज की तरह समाज को संगठित रूप में रहे ऐसा करके उन्होंने भी अपनी बात को रखें इसी बीच में बिलासपुर से पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के कैबिनेट मंत्री सोमनाथ यादव उन्होंने भी एक तदर्थ समिति गठित करने को कहा और संगठन को मजबूत करने को कहा साथ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर यादव जी एकता को मजबूत करने के लिए कहा ,प्रगतिशील महासभा के निरंजन यादव जी ने भी एकता के सूत्र में बंधने को कहा, ब्रियेगेडियर प्रदीप यदु के द्वारा भी एकता और संगठन को मजबूत करने को कहा ,अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष माधुरी यदु के द्वारा संगठन को मजबूत करने को कहा ,इसके उपरांत कबीरधाम जिले से पधारे पप्पू घनश्याम यादव किसान कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष उन्होंने समिति गठित करके एक ठोस निर्णय के लिए कहा जिससे यादव समाज के आने वाले युवाओं को एक नया स्थान मिले जिससे समाज को एक नई दिशा ले जाने में सहयोग प्रदान कर सके इसके पश्चात बिलासपुर से अमित यादव उन्होंने भी संगठन को मजबूत करने के लिए कहा, अनिल यादव संगठन को मजबूत करने के लिए कहा सूरज यादव छत्तीसगढ़ एकता मंच के अध्यक्ष संगठन के सामाजिक और राजनीतिक भी बहुत जरूरी है करके उन्होंने एकता बनाने का अपनी बात रखी अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश यादव ने सबकी सहमति पर अपनी सहमति जताई , ठेठवार महासभा के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ललिता यदु के द्वारा भी संगठन को संचालित करने के लिए अपनी सहमति जताई ,माधव यादव कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन करता ,सर्व महासंघ के अध्यक्ष उनके द्वारा भी समाज को एक होने के लिए अपनी बात कही और एकता के सूत्र में बनने को कहा ,रजनीश यादव के द्वारा समाज को एकता के रूप में बनने को कहा, बागबाहरा से विनोद यादव ने भी एकता में सहमति जताई ,माधुरी यदु के द्वारा भी संगठन को एकता के सूत्र में बांधने के लिए कहा, किसान कल्याण संघ के प्रमुख महासचिव व अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के युवा प्रदेश प्रमुख महासचिव खुमेश्वर यादव ने भी एकता के सूत्र में बंधने के लिए कहा तथा यादव समाज के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया तथा युवा शक्ति के ताकत को समाज कल्याण में तथा समाज को एकजुट करने के लिए आह्वान किया , सरगुजा संभाग से पधारे देव नारायण यादव की भी सहमति एकता के सूत्र में बंधने के लिए कहा और आज के इस कार्यक्रम में रायपुर से अभिषेक यादव , राजनांदगांव से रूपेश यादव ,रायपुर से चंदन यादव ,महासमुंद समलिया यादव ,जगदलपुर सुखराम यादव ,कांकेर महेंद्र यादव ,रायपुर जितेंद्र बहादुर यादव ,प्रतिमा यादव चंद्रशेखर यादव, छगन लाल यादव ,सनत कुमार यादव ,भगत राम यादव ,किशोरी लाल यादव जी ,बिहारी लाल यादव, नरेंद्र यादव ,रमाशंकर यादव , नीरस यादव ,साधु राम यादव ,प्रेम नाथ यादव एवं आप सभी को अवगत करा दें झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव के द्वारा सोमनाथ यादव के माध्यम से सहमति जताई साथ में रायपुर से शोभाराम यादव के द्वारा संतोष भैया को मैसेज एवं फोन करके उन्होंने भी एकता के सूत्र में बंधने के लिए सहमति जताई एवं बस्तर संभाग के बहुत ही तेजतर्रार दमदार समाजसेवी लगातार 30 से 35 साल समाज को एकता के रूप में बांधने के लिए प्रयासरत यादव एकता एवं चिंतन महासभा के प्रमुख आयोजन करता संतोष यादव साथ में छगनलाल यादव चरामा के बहुत अच्छे ढंग से कार्यक्रम के आयोजन के साथ साथ स्वल्पाहार की व्यवस्था किया एवं सभी अतिथियों का पुष्प माला से सम्मानित किया तदर्थ समिति के साथ और समाज प्रमुख लोगों का आगामी मीटिंग बैठक 13 मार्च को समिति के साथ और समाज प्रमुख लोगों का आगामी मीटिंग बैठक 13 मार्च को भिलाई मैं रखी गई है l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads