*कमार जाति की महिलाओं ने आरती उतार कर स्वागत किया रूपसिंग साहू का* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कमार जाति की महिलाओं ने आरती उतार कर स्वागत किया रूपसिंग साहू का*

 *कमार जाति की महिलाओं ने आरती उतार कर स्वागत किया रूपसिंग साहू का*



तेजस्वी यादव/छुरा


छुरा जनपद  के अंतिम छोर बीहड़ जंगलों के बीच बसे पिछड़ी आदिवासी कमार जनजाति समुदाय के लोगों से मिलने (अंगेजी) नववर्ष 1 जनवरी 2022 को ग्राम बीरोडार पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ।बिरोडार की धरती में पहुंचते ही ग्रामीणों ने आतिश बाजी के साथ स्वागत किया,वहीं कमार जन जाति समुदाय की महिलाओं ने भी उतारी आरती व पुष्प हार से स्वागत किया।





 गरियाबंद जिले के कामार जनजातीय बाहुल्य ग्राम बिरोड़ार, छुरा जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम है। जहां शासन का राशन मिलना तो दूर स्वास्थय सुविधा भी नसीब नहीं होता। लगभग 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके गांव में  कमार जनजाति के मुखिया व ग्राम पटेल रूपसिंह कमार ने बताया कि मुझे गांव की पटेली भत्ता आज 04 साल से नहीं मिला है। गांव में शासन के उचित मूल्य की दुकान नहीं है।राशन लेने 07- 08 किलो मीटर की दूरी पैदल चल कर पंचायत मुख्यालय देवरी जाना पड़ता है । कभी राशन मिलता तो कभी नहीं मिलता, अगर बीमार हो गए तो ईलाज के लिए खरखरा जाना पड़ता है या छुरा।वहीं कमार समुदाय की महिलाओं ने कहा की- "हमर आदिवासी कमार जाति जंगल में  रहत,-  बस्त पुरखौती चलत आत हे कहीं कहीं के जंगली पानी उत्रैल नरवा ढोरगा ल खेती खार बना डरे हन त पट्टा नई देवत हे" हमर धान नई बेचावत हे।क्षेत्रीय जागरूक नेता व जनपद सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने बताया कि छुरा ब्लाक के 20 हजार आवेदन वन अधिकार पट्टा पेंडिंग है। फाइल विभागों में घूम रही हैं।पर काम नहीं हो रहा है। सरपंच अशोक ठाकुर ने बताया कि यहां उचित मूल्य की दुकान होना अती आवश्यक है। इसके लिए आवेदन दिए है । पर अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है यहां अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है यहां के अधिकतर लोग खेतिहर मजदूर है। समय रहते पहुंचने पर राशन मिलता है।लेट होने पर राशन से वंचित हो जाते है। इस पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री साहू ने सभी समस्याओं को सुनने पश्चात् जनपद सदस्य व सरपंच से को मांग की गई आवेदन की कापियां मांगी। एवं ग्रामवासियों को काम पूर्ण कराने का लिया संकल्प। कमार जनजाति के 20 परिवारो को श्री साहू ने कम्बल ओर गर्म कपड़ा बाट कर नया वर्ष की बधाई दी और ग्रामीणों का सुख दुख जाना ,ग्राम बिरोडार के ग्राम पटेल रुपसिंग कमार, पंच गणेश राम ध्रुव, पंच कुवंग सिंग कमार, बसदेव कमार की उपस्तिथि में ग्रामीण वासियों को कम्बल वितरण कर नव वर्ष के पहले दिन का प्रारम्भ किया, गरीब कमार जन जाति समुदाय के लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया। एवम् कमार समुदाय के लोगों के साथ एक परिवार की भांति बैठ कर भोजन किए। जनपद सदस्य  नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि रूपसिंग साहू जी गांव के रहने वाले है,लोगों के दुख सुख के साथी है पूरे प्रदेश में ईलाज वाले बाबा के नाम से जानते है । जो गरीब वर्ग के लोगों का गंभीर बीमारियों का इलाज शासन के सहयोग से कराते है।

ग्राम पटेल रूपसिंग कमार ने बताया कि नाम सुने रहन अब गांव में आइस ता चिन्हारी होगे, सरपंच अशोक ठाकुर ने अपने पंचायत के वनांचल ग्राम में सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू जी का आभार व्यक्त किया। 

 इस अवसर पर सालिक राम ध्रुव,ग्राम प्रमुख रैयत कमार, श्रीमती कौली बाई कमार,लक्ष्मी बाईं, पुलेश्वरी, बनबासा, मेंहतरींन बाईं, उत्तरा बाईं, हटयारिन बाई, जुगरी बाई,कच्छु राम कमार,फूल बाई, मंगली बाई,रजत कुमार, लाखो कमार,बैसखींन बाई कमार,जोहत राम ,पूर्व सरपंच हेम लाल नेताम,भारत लाल साहू, हिरागीर गोस्वामी, रुपनाथ बंजारे, भानु साहू, राजूसाहू , रोमन नायक जी, तेजस्वी यदु, नानक भाई साहू, मोनू साहू,सहित कमार समुदाय के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads