नवापारा नगर ने खुला फिटनेस सेंटर जहां अत्याधुनिक मशीनें और सुविधाएं उपलब्ध - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा नगर ने खुला फिटनेस सेंटर जहां अत्याधुनिक मशीनें और सुविधाएं उपलब्ध

नवापारा नगर ने खुला फिटनेस सेंटर जहां अत्याधुनिक मशीनें और सुविधाएं उपलब्ध  



गोबरा नवापारा नगर

-गोबरा नवापारा के मैडम चौक पारागांव रोड नवकार कॉलोनी के पास नव निर्मित देशमुख फिटनेस जिम में मेट्रो सिटी जैसे वर्कआउट की सुविधा वाले पहले जिम की शुरुआत मंगलवार से हो गई। नवकार कालोनी में खुले देशमुख फिटनेस में अत्याधुनिक मशीनें और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। देशमुख फिटनेस के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि नगर व अंचल से प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया सहित देशमुख परिवार की मुखिया माता जी मौजूद रहे । देशमुख फिटनेस के संचालक मिस्टर छत्तीसगढ़ 2020 एवं ट्रेनर श्री सोनल देशमुख ने बताया की देशमुख फिटनेस जिम में जो बॉडी बनाने के सामान लगाए है वो पुरे लोहे के है और उन्होंने युवाओं सहित नगर के लोगो से अपील की वो इसका इस्तेमाल करे ।सोनल देशमुख आगे मीडिया के सवालों का जवाब देते हुवे  बताया की जिम में पर्सनल ट्रेनिंग के अलावा प्रत्येक व्यक्ति की दिनचर्या और मेडिकल कंडीशन के अनुसार अनुभवी प्रशिक्षकों की व्यवस्था है।यहां 10 साल के छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्गों व महिलाओ के लिये भी फिटनेस के लिहाज से सभी सुविधाएं मुहैया हैं। लोग इस जिम का इस्तेमाल करे कहि बाहर न जाकर अपने ही एरिया में जिम करे। उन्होंने बताया की इस जिम में बहुत अच्छी सुविधाएं रखी है ताकि स्थानीय लोग कही और न जाकर इस जिम का इस्तेमाल करे । सोनल देशमुख ने बताया हमने जिम यहाँ पे इसलिए बनाया है क्यूंकि नगर के लोग यहाँ से दूर जाते थे जिम करने इसलिए हमने ये फैसला लिया की लोग बाहर न जाकर यही पे जिम करे ताकि समय भी बचेगा और शरीर भी अच्छा बनेगा।सोनल देशमुख ने बताया जिम का समय सुबह और शाम दोनो समय निर्धारित किया गया है जिसको जिस समय सही लगे वह उस समय आकर जिम में आकर वर्कआउट कर सकता है।वही युवतियों और महिलाओ के लिए उनके सुविधाओं के हिसाब से समय फिक्स रखा है। युवतियां और महिलाये अधिक से अधिक लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा पाएं । इसके लिए दूसरे अत्याधुनिक जिम की तुलना में इस जिम की फीस मात्र 500 रुपये रखा गया है। 500रु एंट्री और 500 रु महीने के हिसाब से इस जिम का संचालन किया जा रहा है वही अत्याधुनिक मशीनो के उपयोग करने के लिए 1000 महीने फीस रखी गई है।  देशमुख फिटनेस क्लब के उद्घाटन समारोह में नगर के वरिष्ठजन एवं सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी के लिए भोजन और स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। सभी अतिथियों का बहुत ही आदर सत्कार के साथ स्वागत किया गया।मौके पर देशमुख परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads