*भक्तिन मंदिर समिति के द्वारा आयोजित राजिम माता भोग भंडारा के नौवें दिन का भंडारा जिला साहू संघ धमतरी की ओर से किया*
*भक्तिन मंदिर समिति के द्वारा आयोजित राजिम माता भोग भंडारा के नौवें दिन का भंडारा जिला साहू संघ धमतरी की ओर से किया*
राजिम
राजिम माघी पुन्नी मेला में युवा प्रकोष्ठ राजिम भक्तिन मंदिर समिति के द्वारा माघी पुन्नी से महाशिवरात्रि तक भोजन भंडारा का आयोजन किया गया है मेला में आए हुए दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालु भक्तों के लिए भोग भंडारा आयोजन का आज नौवा दिन जिसमें हजारों लोग शामिल हो रहे हैं राजिम माता भोग भंडारा जिला साहू संघ धमतरी के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष दयाराम साहू महामंत्री संतराम साहू विजय साहू उपाध्यक्ष कांता साहू प्रदेश संयुक्त सचिव डीपेंद्र साहू कोषाध्यक्ष गोपाल साहू महेश साहू तहसील साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष अवनेद्र साहू महेश साहू सेमरा परिक्षेत्र अध्यक्ष होमेंद्र साहू मंगल रोड तहसील साहू संघ के अध्यक्ष गोविंद साहू श्रीमती श्यामा साहू श्रीमती शारदा साहू श्रीमती केकती साहू महेश साहूअभ्नपुर परीक्षेत के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र साहू शामिल होकर राजिम माता भोग भंडारा में अपना विशेष योगदान दिए ।
इस अवसर पर राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू युवा प्रकोष्ठ के संयोजक राजू साहू जिला पंचायत सदस्य द्वय चंद्रशेखर साहू रोहित साहू प्रदेश संयुक्त सचिव लाला साहू युवा नेता रामकुमार साहू राजू साहू नगर साहू संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू पूर्व अध्यक्ष भोले साहू पूर्व सचिव श्याम साहू रूपलाल साहू विष्णु साहू ईश्वरी साहू कुन्दन साहू महिला प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती राम बाई साहू श्रीमती प्रेम बाई साहू श्रीमती उमा साहू श्रीमती सीमा साहू प्रकाश साहू के साथ-साथ युवा प्रकोष्ठ के संगठन सचिव एवं सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू वीरेंद्र साहू संगठन सचिव युवा नेता किशोर साहू प्रकाश साहू संजय साहू डायमंड साहू इंजीनियर होरी लाल साहू रोशन साहू प्रीतम साहू पुखराज साहू मनीष साहू वेद प्रकाश साहू बल्लू साहू हरीश साहू नेपाल साहू राजा साहू टीकम साहू हरिशंकर साहू मनीष साहू विशेष रूप से मोहित साहू आशीष सहहु जितेंद्र साहू तुकेश साहू एवम पार्षद सूरज पटेल रूपेश खरे सुरेश साहू वरिष्ठ नागरिक बिसौहा राम कहार सरवन यादव मुकेश अवसरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। जानकी माता जयंती के अवसर पर धमतरी जिला साहू संघ द्वारा राजिम माता भोग भंडारा में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध व्यंजन ढिल्लों बारा सलगा बड़ा डुबकी कढ़ी परोसा गया।