प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला में विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला में विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण

प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला में विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण



भरत कुम्भकार/ खरोरा 

समीपस्थ- ग्राम-माठ के शास. प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला में विकास खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण हमे आकलन शिविर का आयोजन विकास – खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकास खण्ड स्रोत समन्धक तिल्दा नेवरा के तत्वाधान में हुआ। जहां जिला स्वास्थ्य रायपुर से विभिन्न विभागों के डॉक्टरों ने अपनी सेवा ही जिसमें मुख्य रूप से अस्थि रोग विशेषज्ञ – डॉ. अजय पाठक, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुसुईया दत्ता व अशोक कुमार साहू, विशेषज्ञ डॉ. निति सर्ना वर्मा, डॉ. मनोरोग विशेषज्ञा डॉ. अविनाश शुक्ला, साइकोलाजिस्ट श्रीमती रजिया, – दिव्यांगता लिपिक अनुराधा द्विवेदी, – अभिलाष वर्मा, संतोष चंद्राकर, डॉ वीरेंद्र साहू फिजियोथेरेपीस्ट- भीमा साहू स्पीचथैरेपिस्ट- चंद्रकांत वर्मा ,जांच डॉ. भारती मरावी खरोरा ने मिल कर कुल 180 बच्चों का आकलन किया एवं प्रमाण पत्र योग्य बच्चों को जिला अस्पताल रायपुर रिफर किया गया। जहां उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा !






कार्यक्रम का आरंभ सरपंच ग्राम पंचायत माँठ एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बी.एल. देवांगन सहायक विकासखंड शि. अधि० श्रीमती निलम शर्मा, विकासखंड स्रोत समन्वयक संतोष शर्मा की उपस्थिति में श्रीमती माया वर्मा सहायक ,परियोजना अधिकारी रायपुर श्रीमती सुविधा सिंह विकासखंड स्रोत व्यक्ति तिल्दा द्वारा आरंभ हुआ । जिसमें अस्थि रोग45 नेत्ररोग 45 मनोरोग 26 सिकलिंग6अन्य 58 आदि के छात्र एवं आस पास के बच्चे शिविर में भाग लिया। रुपेश नेताम पिता नीरू सिंह नेताम कक्षा छठवीं को श्रवण यंत्र श्रीमती माया वर्मा सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षक द्वारा वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी शैक्षिक संकुल समन्वयक, विकास खण्ड के प्रधान पाठक गण एवं शिक्षको ने सहयोग प्रदान किया मुख्य रूप से अरविंद पुष्पकार, असौदा ,दुष्यंत बांधे-गनियारी, तुलसी राम साहु – रायखेडा ,नरेन्द्र दीवान ईल्दा, नरोत्तम ध्रुव- निनवा, भोला प्रसाद वर्मा अड़सेना , रामाधार साहू- भड़हा, भूनेश्वर प्रसाद वर्मा- कनकी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर खरोरा, संजय वर्मा बेल्दार सिवनी, एवं हिमांचल चौबे –

: मोहरेगा, शिक्षकगण – आशाराम वर्मा प्रधान पाठक माठ , दिनेश कुमार वर्मा, प्र.पा.- भरुवाडीह कला, ईश्वरी प्रसाद वर्मा, प्र.पा.-बेल्दार सिवनी: रमेश कुमार वर्मा-प्र.पा. असौदा , वीर वर्मा प्र.पा, नवीन माठ , माधव राम साहु प्र. वा. मुड़पार ,रामकुमार धीवर प्र. पा. मुड़पार (पूर्व) श्रीमती गंगोत्री साहू ,श्रीमती सरस्वती वर्मा , श्रीमती नर्मदा साहु , श्रीमती शिवानी वर्मा , श्रीमती वसुंधरा साहू, श्रीमती यामिनी वर्मा उपस्थित थे । ये कार्यक्रम का मंच संचालन हिमांचल चौबे संकुल समन्वयक मोहरेगा द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads