*गैस एजेंसी के मनमानी के खिलाफ शिवसेना आरंग विधानसभा ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*गैस एजेंसी के मनमानी के खिलाफ शिवसेना आरंग विधानसभा ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन*

 *गैस एजेंसी के मनमानी के खिलाफ शिवसेना आरंग विधानसभा ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन*



 आरंग

 शिवसेना ने आरंग स्थित गिरजा इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा किए जा रहे मनमानी के खिलाफ आरंग खरोरा मार्ग में हस्ताक्षर अभियान चलाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञात हो कि गिरजा गैस एजेंसी काफी समय से सिलेंडर उपभोक्ताओं को सही समय पर सिलेंडर की आपूर्ति नही कर रहा है एवं कालाबाजारी चरम पर हो रहा है आरंग के जनता के साथ साथ ग्रामीणों को एंट्री करवाने के 15 से 20 दिनों के बाद कई चक्कर काटने के बाद सिलेंडर दिया जा रहा है इसी के खिलाफ आरंग शिवसेना ने हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें आमजनों में काफी आक्रोश देखा गया एवं लोगो ने अपनी अपनी प्रतिक्रियायें दी एसडीएम सर ने तत्काल फूड इंस्पेक्टर को व्यवस्था सुधारने आदेश जारी किया जल्द ही व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो शिवसेना चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करेगी ।




उक्त कार्यक्रम में शिवसेना नेता राकेश शर्मा केशव वैष्णव राज दुबे राजा तोड़े रेखराज अग्रवाल बादल सूर्यवंशी शत्रुहन सोनकर खिलेश साहू शोभा साहू कोमल यादव राकेश चंद्राकर जागेश्वर कुर्रे चन्दन साहू दद्दू राव बावने मयंक साहू राजा बंजारे एवं अधिक संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads