देखे विडियो--अभनपुर क्षेत्र में मुरम माफिया सक्रिय ,रात को गांवों में हाइवा, जेसीबी लगाकर करते है मुरम की अवैध खुदाई,खनिज विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी सुस्त-मोहन्दी गाँव का मामला
देखे विडियो--अभनपुर क्षेत्र में मुरम माफिया सक्रिय ,रात को गांवों में हाइवा, जेसीबी लगाकर करते है मुरम की अवैध खुदाई,खनिज विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी सुस्त-मोहन्दी गाँव का मामला
वीडियो
......
अभनपुर
अभनपुर क्षेत्र मुरम माफियो का गढ़ सा बन गया हैं। जो क्षेत्र में मनमजी जहां तहां,दिन रात जेसीबी लगाकर हाइवा से बेखौफ मुरम की अवैध खुदाई कर परिवहन करते आ रहे है। साथ ही अभनपुर क्षेत्र में ऐसा ग्राम पंचायत न हो जहां मुरम की अवैध खुदाई कर परिवहन करने वालो का कार्य न चला हो। पर खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा अपने रायपुर कार्यालय में बैठे ही अपनी ड्यूटी बजाते आ रहे है और क्षेत्र में कभी नजर नही आते ।
साथ ही फोन से शिकायत करने पर ताकने तक भी नही आते यह हाल खनिज विभाग के अधिकारियों का है।
अभी एक ताजा मामला सामने आया है जो ग्राम पंचायत मोहन्दी का है ,जहां रात्रि को मुरम की अवैध खुदाई जेसीबी से कर हाइवा से परिवहन किया जा रहा था। जहां ग्राम के जागरूक जनता द्वारा जानकारी मिलने पर गौण खनन की अवैध कारनामा करने वालो
की खबर ली ।