आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..13-02-2022*..🎋


✍🏻कुदरत के पास बहुत सारी स्कीम है कोरोना, भूकम्प, दुर्घटना, बाढ़, बारिश, तूफान मनुष्य के पास एक ही स्कीम है वो हैं कर्म इसलिए कर्म करते रहिए।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃s🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻पुण्य किसी को दगा नहीं देता और पाप किसी का सगा नहीं होता जो कर्म को समझता है उसे धर्म को समझने की जरूरत ही नहीं संपत्ति के उत्तराधिकारी कोई भी या एक से ज्यादा हो सकते हे लेकिन कर्मों के उत्तराधिकारी केवल हम स्वयं ही होते हे।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*13 फरबरी:-*_ संसार में 3 चीज़े कभी नष्ट नही होती है, 1.परमात्मा सदाशिव 2. आत्माए 3.प्रकृति इनमे केवल समयानुसार परिवर्तन होता रहता है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
💦💦💦💦💦💦💦💦💦

*जो संसार देह इंद्रियां और अहंकार की सत्ता त्याग कर स्थित हुआ है और जानता है कि  "न मैं देह हूं" , "न मेरी देह",  मैं इनका साक्षी हूं , ऐसी वृत्ति को धारण करने वाला महत्यागी है । जो सब चेष्टा करता है और राग-द्वेष से रहित है वह महत्यागी है।  जो प्राप्त हुए शुभ-अशुभ को अहंकार से रहित होकर करता है वह महत्यागी है।  जो मन इंद्रिय और देह की भी इच्छा से रहित है वह सब चेष्टाएं करने पर भी महत्यागी है। जो पुरुष समचित, इंद्रजीत और क्षमावान है वह महत्यागी है।  हे राम, जिस पुरुष ने धर्म-अधर्म की देह और संसार के मद, मान, मनन इत्यादि कल्पना का त्याग किया है वह महत्यागी है। जिस पुरुष ने अपने द्वारा किए हुए कर्मों का त्याग किया है वह महत्यागी है*
              ओम शांति
💦💦💦💦💦💦💦💦💦
  🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*बात यह नही की,मेरे सन्देश के बिना आपका सूर्योदय नही होता,*
*बात ये है की,आप जैसे अनमोल लोगो को,याद किये बिना,मेरा दिन शुभ नही होता है....*
           ओम शांति
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
🔰🌻🔰🌻🔰🌻🔰🌻🔰

अनमोल वचन: 

हम में से ज्यादातर लोग धन दान करते समय यह समझते हैं कि हम भगवान को दान दे रहे लेकिन परमात्मा कहते हैं कि बच्चे, मैं तुम्हारा धन लेकर क्या करूंगा ? मैं तो खुद दाता हूंँ,सबको देने वाला हूंँ,तुम जो भी कुछ दान पुण्य करते हो,तुम अपने लिए ही करते हो। कहा भी जाता है दान दिए धन ना घटे और जितना हम दान पुण्य करते हैं, उसके बदले में परमात्मा हमें भविष्य में राजाई, साहूकारी और सरदारी प्रदान करते हैं। इसलिए हमें कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि मैं परमात्मा के लिए दे रहा हूंँ !! 

 🙏ओम् शांति 🙏

💐आपका दिन शुभ हो💐

🔰🌻🔰🌻🔰🌻🔰🌻🔰
🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️
 *एक ताज़गी, एक एहसास..एक खूबसूरती, एक आस..एक आस्था, एक विश्वास..यही है एक अच्छे दिन की शुरुवात…*
          Om shanti
🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️
🙏 *ॐ शांति* 🙏

जो दूसरों से *जलता* है... उसका भाग्य *जल* जाता है, क्योंकि जलन की *भावना* आपकी हर शक्ति को नष्ट कर देती है। जिससे आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में *उन्नति* नहीं कर पाते, क्योंकि किसी भी कार्य को करने के लिये *शक्ति* व *उल्लास* केवल मन के विचारों की *शुद्धता* से आता है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l 🇲🇰

♥ मीठे बच्चे मनमनाभव की स्थिति से, होली हंस बनना l इससे ही,  साइलेंस की शक्ति को  पाना l साइलेंस की शक्ति से ही होता है, परखने और निर्णय करने की शक्ति का बढ़ना l 🧚🏻‍♀️

🤭हर आत्मा के, मन के भाव को जानना l फिर सहज होता है, उसे संतुष्ट करना l सदा श्रीमत प्रमाण ही हो, हर निर्णय अपना l इसमें मन मत, पर मत को, मिक्स नहीं करना l😇

🌹 भगवान बाप ने जिसको निमित्त बनाया, उसमें कभी संशय नहीं लाना l बुद्धिमानों  का बुद्धिमान है, भगवान बाप अपना l 👨🏼‍🦱

🇲🇰उस करनकरावन हार को ही है, हम बच्चों से कराना l फिर अपनी बुद्धि को, श्रीमत प्रमाण ही चलाना l जब स्वयं ऑलमाइटी अथॉरिटी साथी बना, तो फिर निश्चिंत रहना l 😊

🤗जो होना है, वह अच्छे से अच्छा ही है होना l फिर काहे को है सोचना l यही है मीठे बापदादा का कहना l इस बात पर हम बच्चों को है,  अचल  रहना l🧎🏻


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads