आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..14-02-2022*..🎋


✍🏻*संसार मे कोई भी मनुष्य सर्वगुण सम्पन्न नही होता हैं,इसलिए...*

कुछ कमियों को नज़र अंदाज़* करके रिश्ते बनाएं रखियेl 

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃s🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻जीवन उन लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ है, जो इसका आनंद ले रहे हैं, उन लोगों के लिए मुश्किल है, जो इसका विश्लेषण कर रहे हैं और उन लोगों के लिए सबसे खराब है जो इसकी आलोचना कर रहे हैं।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*

♻🍁♻🍁♻🍁♻

अगर दुआ होती है तो बददुआ भी होती है। मन में किसी के प्रति अगर आता है कि इसने हमे बहुत दुखी कर रखा है , हम इससे बहुत परेशान है , इसने हमारे जीवन में बहुत क्लेश पैदा
 किया हुआ है ,अगर ऐसी भावना निकलती है तो बददुआ भी निकलती है,  ऐसे दुर्वासा ऋषि भी होंगे।

किसी को शत्रु मानेंगे , उनके प्रति दुर्भावना होगी ,सद्भावना की जगह तो इसका असर तो होता ही होगा उनपर ,हम चाहें या न चाहें।

कई तो बोलकर , नही तो मन ही मन सोचने लगते है कि इस व्यक्ति का नुकसान हो जाए। मन में जब किसी का बुरा सोचते है तो सोचना  माना ही आधा तो बुरा आपने कर ही दिया।

शत्रु भाव रखना , पाप करते रहना ,दुख देने का संकल्प करते रहना....अर्थात दुख देना , जो देते है वे दुखी होकर मरते है इसलिए परमात्मा कहते है कि न दुख दो , न लो।

(परमात्म शिक्षाएं : जगदीश भाई )

*मन का शांत रहना,*
*भाग्य है*,
*मन का वश में रहना,*
*सौभाग्य है*,
*मन से किसी को याद करना,*
*अहोभाग्य है*,
*मन से कोई आपको याद करे,*
*एक परम सौभाग्य है....*

*🙏सुप्रभात 🙏*

🙏 *ॐ शांति* 🙏

जो दूसरों से *जलता* है... उसका भाग्य *जल* जाता है, क्योंकि जलन की *भावना* आपकी हर शक्ति को नष्ट कर देती है। जिससे आप जीवन के किसी भी क्षेत्र में *उन्नति* नहीं कर पाते, क्योंकि किसी भी कार्य को करने के लिये *शक्ति* व *उल्लास* केवल मन के विचारों की *शुद्धता* से आता है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*14 फरबरी:-*_ अशन्तुष्टा क्रोध को जन्म देती है, इस क्रोध अग्नि को सन्तुष्टा के जल से शांत कर सकते है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍

*जैसे ही मैंने कुछ बोला आपको गुस्सा आ गया और आप गुस्से से भर गए और लगे जोर जोर से बोलने और चिल्लाने, वास्तव में केवल गुस्सा ही सभी झगडे का मूल होता है यदि सभी लोग अपने गुस्से पर काबू रख सके या सीख जाये तो दुनिया में झगडे ही कभी न होंगे !!!*
                ओम शांति     
🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍🎍
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
                *अपनी "समीक्षा" रोज करते रहो, आत्मचिन्तन करो। जीवन उत्सव कैसे बने ? प्रत्येक क्षण उल्लासमय कैसे बने ? जीवन संगीत कैसे बने, यह चिन्तन जरूर करना। प्रभु के लिए कुछ छोड़ना पड़े तो छोड़ने की हिम्मत करना और कुछ पकड़ना पड़े तो पकड़ने की हिम्मत रखना। अपनी "समीक्षा" से ही आगे के रास्ते दिखेंगे।*
               ओम शान्ति
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
🎪🎪🎪🎪🎪🎪🎪🎪🎪

अनमोल वचन:

मंदिर में अंदर जाने से पहले हमें जूते निकालने पड़ते हैं ।जानते हैं क्यों ? क्योंकि भगवान से मिलने के लिए हमें इस शरीर पर चमड़े को भूलना होता है,भगवान इस शरीर रूपी चमड़े से रहित है,फिर हमें माथे पर टीका दिया जाता है जो कि हमें याद दिलाता है कि हम शरीर नहीं किंतु आत्मा है और हमारा पिता परमात्मा है ।इसलिए हमेशा याद रखें कि हम शरीर नहीं, हम एक अविनाशी आत्मा हैं जब तक हम अपने को नहीं जानेंगे तब तक हम उस खुदा को कैसे जान पाएंँगे ?

🙏ओम् शांति🙏 

💐आपका दिन शुभ हो💐

🎪🎪🎪🎪🎪🎪🎪🎪🎪


🙏 *ॐ शांति* 🙏

*विशेष* बनने के लिये लोगों की *कमियां* गिनाने की नहीं... बल्कि स्वयं के द्वारा सदा बेहतर करते रहने की आवश्यकता होती है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिव भगवानुवाच l ♥

 ❤ मीठे बच्चे मोहब्बत से बनी है, यह दुनिया l मोहब्बत से चल रही है दुनिया l🇲🇰 


♥ मोहब्बत से बनाएंगे हम, मोहब्बत की दुनिया l ♥ 


🇲🇰उस दिलवाले दिलबर को, दिल ने जब पहचान लिया l 🇲🇰


♥ दिल से यह आवाज आया, मैं तेरा और तू मेरा हो गया l 🇲🇰

♥ ओ बिंदु पिया, भूलकर यह  देह रूपी काया l मैं भी तेरे जैसा, बिंदु बन गया l 🇲🇰


♥ तुझ आप जैसा  दिलवाला, दुनिया में कोई आएगा, ना कोई आया l🇲🇰 

♥ तुझे पाकर दिल ने यही गीत गाया , ♥ पाना था सो, पा लिया l 😇

♥ अब दिल रहे सदा, तेरी यादों में समाया l 🫂


♥ हमारे लिए ही बना रहे हो आप, नई दुनिया l🌎

 ♥ जिसमें होगी हर रोज, प्यार मोहब्बत और खुशियां ही खुशियां l ♥


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads