अनुविभागीय अधिकारी श्री अविनाश भोई के मार्गदर्शन में कई गयी कार्रवाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अनुविभागीय अधिकारी श्री अविनाश भोई के मार्गदर्शन में कई गयी कार्रवाई

 अनुविभागीय अधिकारी श्री अविनाश भोई के मार्गदर्शन में कई गयी कार्रवाई



फिंगेश्वर/गरियाबंद

 शासन के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन पर लगाम हेतु ग्राम लचकेरा उप तहसील फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर  में अवैध रेत उत्खनन के संबंध में राजस्व  व पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही की गई।ग्राम लचकेरा में स्वीकृत खदान से अन्यत्र जगह पर उत्खनन( 5400 घन मीटर)  किया जा रहा था  ।एक अन्य  स्थान पर लगभग करीब 300 हाइवा रेत भंडारण किया गया था ।





जिसके संबंध में मौके पर लीज धारक द्वारा कोई दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया । जिसके संबंध में  ग्रामवासी व संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण कर प्रकरण  बनाया गया।दो प्रकरण आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला कलेक्ट्रेट खनिज शाखा भेजा जा रहा है ।टीम में राजस्व, पुलिस, माइनिंग के अधिकारी शामिल थे।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads