आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..01-03-2022*..🎋


✍🏻अभिमान तब आता है जब हमें लगता है कि हमने कुछ किया है और सम्मान तब मिलता है जब दुनिया को लगता है कि आपने कुछ किया है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻जैसे फल और फूल किसी की प्रेरणा के बिना ही अपने समय पर वृक्षों में लग जाते है, उसी प्रकार किये हुए अच्छे और बुरे कर्म भी अपने आप जीवन में स्वतः फल देने आते रहते हैं।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

🙏 *ॐ शांति* 🙏

जीवन का संपूर्ण सुख केवल *विकार* रहित होने में है, विकारों से स्वयं को *मुक्त* कर पाना *शिव* की याद के बिना संभव नहीं... शिव की याद से *आत्मा* को स्वच्छ कर संपूर्ण सुख की ओर ले  जाने का यादगार है... *महाशिवरात्रि* ।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐




🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
*खुद की प्रशंसा सुनना सबको अच्छा लगता है*

*लेकीन उसी के साथ दूसरों की प्रशंसा करनेका अवसर भी नही चूकना चाहिए*

*स्वयं की ज्यादा प्रशंसा सुनने से अहम् पैदा होता है और ज्यादा सम्मान प्रगति को अवरुद्ध भी कर देता है*

*दूसरों की प्रशंसा से*

*आपको उनका प्यार और सम्मान सहज में ही प्राप्त हो जाता है*

*तो क्या आप ढाई अक्षर का*

*प्रेम प्राप्त नहीं कर सकते??*

*ना होगा कभी क्लेश जीवन मे*

*जो अपनी बड़ाई से बचते रहोगे*

*रहोगे सभी के ह्रदय में सदा तुम*

*जो अभिमान गिरि से उतरते रहोगे*
              OM shanti
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
 *माँ बाप के साथ आपका सुलूक ,*

              *वो निबंध है .*

        *जिसे आप लिखते हैं ,*

    *और आपकी संतान आपको* 

            *पढ़कर सुनाती है ...*

        *🙏🏻💐ओम शान्ति*💐🙏🏻
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
तू आदत है या तलब

इश्क है या चाहत...

तू दिल मे है या साँसों मे

तू दीवानगी है या मेरी आशिकी...

तू ज़िन्दगी है या फिर एक किस्सा

पर जो भी है सिर्फ तू है....कान्हा जी ।
                     ॐ शान्ति
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
💥♻️💥♻️💥♻️💥♻️💥

अनमोल वचन :

नि:स्वार्थ कर्म करते रहो,जो भी होगा,अच्छा ही होगा । थोड़ा late होगा, पर latest होगा । बुरा करने का विचार आए तो,कल पर टाल दो और अच्छा करने का विचार आए तो,आज ही कर डालो।

🙏ओम् शान्ति 🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

💥♻️💥♻️💥♻️💥♻️💥
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच | 🇲🇰

🧎🏻मीठे बच्चे सदा इसी लक्ष्य को लेकर चलना, श्रीमत प्रमाण ही हो, हर एक्ट अपना | इस सृष्टि रंगमंच पर है, हर एक्टर को अपना अपना पार्ट बजाना |🎷

🏌🏻‍♂️ सुप्रीम डायरेक्टर बाप से है, सर्वश्रेष्ठ हीरो पार्ट का, नॉलेज लेना | उस मुख्य पार्टधारी भगवान बाप का, एक बार ही होता है धरती पर आना | 🌎

💓मीठे बाबा को, ब्रह्मा तन द्वारा, सर्वोच्च, वंडरफुल है पार्ट बजाना | उनका वह वंडरफुल पार्ट देखना, जानना और उनका बन जाना | 🫂

👨🏼‍🦱यह मानव जन्म के, सर्वश्रेष्ठ भाग्य को है पाना | उस मीठे पिता से ही प्राप्त होता है हमें, अनेक जन्मों के लिए,सर्व सुखो का खजाना | 🤗

👆🏻रियल और नेचुरल होगा, फिर हर एक्ट अपना | सर्वश्रेष्ठ हीरो पार्ट का ज्ञान, हर आत्मा एक्टर को है देना | 🦹‍♂️

✈️बाकी हर एक का है, भाग्य अपना | किसी के भी पार्ट से,ना घृणा करना, ना प्रभावित होना |🦚

 🎡विश्व ड्रामा के हर दृश्य में, अपने आप को,अचल अडोल रखना | अभी अंत में, खूनी नाहक, खेल है चलना | ⚓

♨️फिर सभी एक्टर्स को है, घर लौटना | उसके बाद,दो युगों तक होगा, स्वर्ग अपना | 🦚

🤟🏻हम हीरो पार्टधारी आत्माओं को ही है, उस नई दुनिया में आना |💐
💎🥀💎🥀💎🥀💎🥀💎

*निजानंद स्वरूपं शिवोहम शिवोहम, प्रकाश स्वरूपं शिवोहम शिवोहम, ज्ञान स्वरूपं शिवोहम शिवोहम...*

जिस परमात्मा शिव की हम सभी ने भक्ति में आराधना की, वही परमात्मा पिता बनकर हमारी पालना कर रहे हैं...वाह रे भाग्य...

क्यों न आज सारा दिन अपने श्रेष्ठ भाग्य की स्मृति में रहते प्यारे बाबा के साथ का आनंद लें, क्यों न हर पल बाबा के सामीप्य को अनुभव करें.... 

आज बाबा के साथ का हम सभी आनंद ले...सुंदर योग अभ्यास करें.... *आज क्विज़, मनन चिंतन प्रश्न आदि सब ऑफ रहेगा।*😊

*शिव जयंती की आप सभी को अनंत बधाइयाँ!!!*

💎🥀💎🥀💎🥀💎🥀💎

🙏 *ॐ शांति* 🙏


जीवन का संपूर्ण सुख केवल *विकार* रहित होने में है, विकारों से स्वयं को *मुक्त* कर पाना *शिव* की याद के बिना संभव नहीं... शिव की याद से *आत्मा* को स्वच्छ कर संपूर्ण सुख की ओर ले  जाने का यादगार है... *महाशिवरात्रि* ।


🌸 सुप्रभात...


💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads