आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..06-03-2022*..🎋


✍🏻जीवन में किसी के प्रति की गई भलाई व्यर्थ नहीं जाती, वह कब किस रूप में आपके पास लौटकर आएगी यह केवल ईश्वर ही जानते हैं।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻दुनिया का सबसे खूबसूरत शब्द है वाह जब आप किसी के लिए ऐसा बोलते हैं तब ना सिर्फ आप अपने अहंकार को तोड़ते है बल्कि एक दिल भी जीत लेते है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

🙏 *ॐ शांति* 🙏

*सांसारिक* ज्ञान आपको धन दे सकता है जिससे आप स्वयं के लिये सुविधाएं एकत्र करते हो, पर ये सुविधाएं आपको *सुख* व *शांति* भी दें... यह जरूरी नहीं, परन्तु *सत्य* ज्ञान से आपको सुख, समृद्धि व शांति सब एक साथ प्राप्त होता है

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🙏 *ॐ शांति* 🙏

*अर्थपूर्ण* जीवन का मतलब समृद्ध, लोकप्रिय होना, उच्च *शिक्षित* होना या *परिपूर्ण* होना नहीं है। यह वास्तविक होने, विनम्र होने में... स्वयं को *साझा* करने और दूसरों  के जीवन को छूने में  *सक्षम* होने में है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*06 मार्च:-*_ किसी भी राह पर कदम बढ़ाने से सोचिये, क्योकि आपके पद चिन्ह आपके बच्चों को उस राह पर चलने को प्रेरित करेंगे।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
*दोस्त, किताब, रास्ता,*

*और सोच!*

  *ये चारों जो जीवन में* 

*सही मिलें तो,*

  *ज़िंदगी*

  *"निख़र" जाती है*

    *वर्ना* 

*"बिख़र" जाती है*          
        ओम शान्ति
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️
कुछ ख़ामोश .. और.... कुछ लापता से हैं हम ..बाबा 

....आज... तेरे बिना  ...खुद से ....जुदा-जुदा से हैं हम....🌹
             ओम शांति
🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️🧚🏽‍♀️
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
*मैंने छोड़ी सब चिंता,*

*जब से तेरा साथ पाया है,*

*तुझको जब भी पुकारा,*

    *अपने ही पास पाया,*

*मुझको अपनो से बढ़कर,*

    *सहारा तूने दिया है,*

*जिंदगी भर लेने का,*

  *नज़ारा तूने दिया है,*

*मुझपे एहसान तेरा बड़ा बेशुमार है,*

*"गुरुजी" तेरे भरोसे मेरा परिवार है...*
        Om shanti
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
💥🔰💥🔰💥🔰💥🔰💥

अनमोल वचन :

यदि आपने चाँद को देखा तो आपने ईश्वर की सुन्दरता देखी ...यदि आपने सूर्य को देखा तो आपने ईश्वर का बल देखा...और यदि आपने शीशा देखा तो आपने ईश्वर की सबसे सुंदर रचना को देखा...इसलिए खुद पर विश्वास रखो,आप जैसे भी हो बेमिसाल हो । आप के जैसा दूसरा कोई नहीं ।

🙏ओम् शान्ति 🙏

😄आपका दिन शुभ हो 😄

💥🔰💥🔰💥🔰💥🔰💥











🚩ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🚩

🧎🏻मीठे बच्चे तीन बिंदु कि स्मृति का तिलक, सदा लगाकर रखना l हर सेवा को उत्सव समझ, उमंग उत्साह से  करते रहना l इससे सहज होगा, सफलता को पाना l🤗

 👨🏼‍🦱इसे बापदादा का, वरदान समझना l चाहे कैसी भी परिस्थिति का हो आना, अपने उमंग उत्साह को,कभी भी कम नहीं करना l स्वयं सर्वशक्तिमान है बाप अपना, फिर किस बात से है डरना l 🤟🏻

🎷मन को नहीं, मनमानी करने देना l मन को मनाना, श्रीमत का महत्व समझाकर, चलाना l नियम मर्यादाओं पर ही, चलते रहना l इसमें नहीं देना, कोई भी बहाना l🦹‍♂️

💓 दिल में रखना, सर्व के लिए, शुभ भावना l उल्टी बातों को नहीं सोचना, बिंदु लगाना l हर बात को  समा लेना, क्षमा करना l 🦚

🇲🇰मीठे बाबा को, बता देना l मन को अपने, शांत और साफ रखना l फिर कैसे भी तूफानों का, हो आना l मुसीबतों में भी होगा, मुस्कुराना I फिर हर पल, हर घड़ी, उत्साह भरा उत्सव मनाना l🧡

💓 मोहब्बत से, मंजिल को पाना l हंसते, गाते, नाचते, चलते चलना l बेफिक्र बादशाह का होगा, जीवन अपना l बापदादा की भी है, यही चाहना l🎡




Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads