*भगवान के चरणों में बिताए अधिक से अधिक समय उतना ही फल दायक:रूपसिंग साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*भगवान के चरणों में बिताए अधिक से अधिक समय उतना ही फल दायक:रूपसिंग साहू*

 *भगवान के चरणों में बिताए अधिक से अधिक समय उतना ही फल दायक:रूपसिंग साहू*



तेजस्वी यदु/छुरा

जिला गरियाबंद ब्लॉक छुरा के विभिन्न ग्राम जामली,नयापारा,भैरा,मुड़ागाव, अमलोर,खुड़ियाडीही,पिपरहट्ठा,देवगांव,पाठसिवनी,परसदा,कसेकेरा,साजापाली,डोंगरीखोल, बिरनीबहरा सहित 16 ग्रामों के बीच स्थित खोपलीपाठ धाम मे सभी ग्रामवासी के अथक प्रयास एवं सिरकट्टी आश्रम कुटेना के संत सिया गोवर्धन शरण व्यास जी महामंडलेश्वर के सानिध्य में खोपलीपाठ धाम में पांच दिवसीय राम चरित्र मानस महायज्ञ के समापन अवसर पर रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता जिला गरियाबंद ने शामिल होकर आस्था के केंद्र खोपलीपाठ धाम मे सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की साथ ही संत सिया गोवर्धन शरण व्यास जी से आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए कामना की एवं संत सिया मिथिलाशरण व्यास जी एवं जगदीशशरण व्यास जी व प्रवचन कर्ता पंडित चंद्रहास भेड़री वाले का प्रवचन  बैठकर सुनते हुए साथ ही मंदिर समिति द्वारा श्री साहू को आशीर्वाद वचन के रूप में संबोधन के लिए कहा गया श्री साहू ने कहां बड़ा सौभाग्य है कि 16 ग्रामों के बीच स्थित खोपलीपाठ धाम यह क्षेत्र के आस्था का केंद्र बना हुआ है।






 जो हमारे समाज को राम चरित्र मानस महायज्ञ के माध्यम से प्रेरित कर रहा है हम सब मिलकर यह कार्यक्रम पुनिया  के प्रति श्रद्धा लगातार बढ़ रहा है ऐसा धार्मिक आयोजनों से आसपास सहित सुख शांति व समरसता आती है कथा का श्रवण करने से विचारों में बदलाव आता है नागरिक नकारात्मक सोच से बाहर निकलकर सकारात्मक की ओर बढ़ने लगता है संत समाज और प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से जनता की समृद्धि की कामना सुफलित होगी यज्ञ में मंत्रोचार के साथ विश्वकल्याण व समरसता की प्रार्थना के लिए आहुति छोड़ी जाती है जिसे कल्याण होता है हमारी संस्कृति एवं सनातन परंपरा विश्व कल्याण की काम ना करने की रही है जिसमें समाज का विशेष योगदान रहा है श्री साहू ने बताया कि सीता राम विवाह का विशेष महत्व है इस दौरान सीता राम विवाह मनाया गया इसके पूर्व विश्वामित्र ने राजा दशरथ जी से यज्ञ की रक्षा के लिए दोनों पुत्रों राम लक्ष्मण को अपने साथ ले जाने की अनुमति मांगी इस दौरान उन्होंने यज्ञ की रक्षा करते सर्वप्रथम उद्धार किया और यज्ञ को पूर्ण कराया वही इसके साथ अहिल्या उद्धार धनुष भंग एवं सीता स्वयंवर किया इस दौरान विवाह हेतु सीता राम लक्ष्मण एवं हनुमान की झांकी निकाली गई इस अवसर पर भक्तजन जमकर झूमे पूरा यज्ञ मंडप राम के जयकारों से गुंजायमान हो गया सभी श्रद्धालु नाच गाना में जमकर थिरके उक्त कार्यक्रम में खोपलीपाठ समिति के अध्यक्ष बहुरसिंह दीवान,विष्णु नागेश सरपंच ग्राम पंचायत परसदा,सचिव पीलेशवर  सिंह पटेल,रामअवतार यादव संरक्षक खोपलीपाठ मंदिर समिति,रीखीराम यादव जनपद सदस्य, पुनीत राम ध्रुव,सुरेश निर्मलकर,मोहन नेताम,अजय तिवारी,राधे दीवान सरपंच ग्राम पंचायत नयापारा,देव नारायण साहू, रूपनाथ बंजारे, भरत साहू, नील सिंह दीवान पूर्व सरपंच, भानु प्रताप साहू, हेमलाल नेताम पूर्व सरपंच रानीपरतेवा, मदन साहू, मोनू साहू, रूपेश साहू, तेजराम साहू उक्त धार्मिक कार्यक्रम का संचालन बहुरसिंह दीवान द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads