उपसरपंच साहिल खान ने सुनी वार्ड वासियो की समस्याएं, कहा होगा निराकरण ,, साथ मे सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचाया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

उपसरपंच साहिल खान ने सुनी वार्ड वासियो की समस्याएं, कहा होगा निराकरण ,, साथ मे सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचाया

उपसरपंच साहिल खान ने सुनी  वार्ड वासियो की समस्याएं, कहा होगा निराकरण ,, साथ मे सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुचाया 



धरसींवा -- 

: ग्राम पंचायत धरसींवा के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 03 के अंतर्गत आने वाली विभिन्न मोहल्लो का गुरूवार को वार्ड पंच (उपसरपंच) साहिल खान ने दौरा किया और रंगमंच के पास मीटिंग करके  लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों की मुख्य समस्या पानी की और रोड में बरसात के दिनों में कीचड़ की  रही।



 जिसे साहिल खान ने जल्द दूर कराने का आश्वासन दिया। वार्डवासीयों ने पंच के सामने अनेको समस्या रखी.इस पर वार्ड पंच साहिल खान ने कहा कि आने वाले  महीने के अंदर लोगों की इस समस्या को दूर करने की भरपूर कोशिश किया  जाएगा और उन्हे पूरी तरह निजात मिल जाएगी।  उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों की कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी। राशन कार्ड की समस्या भी दूर की जाएगी. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी जनता को बताया गया ।नशा मुक्ति अभियान के बारे में चर्चा किया गया ।।  अपने गाव को वार्ड को  कैसे स्वक्छ रखना   है स्वकछताB दीदियों के साथ चर्चा कर गाव के साफ सफाई रखने का संकल्प लिया गया ।।इस अवसर पर ग्राम पंचायत धरसींवा के सरपंच  सुल्ताना वहीदा और उपसरपंच साहिल खान  एवम समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे.।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads