*19 जून को सतनामी समाज प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव होगा संपन्न*
*19 जून को सतनामी समाज प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव होगा संपन्न*
आरंग-
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव /निर्वाचन 19 जून 2022 को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन न्यू राजेंद्र नगर रायपुर में संपन्न होगी ।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश महासचिव राजेंद्र प्रसाद भतपहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है । पुनः नवीन प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी गठन हेतु एस.आर .बांधे संरक्षक एवं पूर्व महासचिव को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है। चुनाव /निर्वाचन के लिए शर्तें निर्धारित किया गया हैं जो संस्था के संरक्षक सदस्य हो या आजीवन सदस्य हो या फिर संस्था के साधारण सदस्य जिनकी सदस्यता 19 जून 2022 की स्थिति में पिछले 2 वर्ष से एवं आगामी 3 वर्षों तक के लिए जीवित अवस्था में पंजीकृत हो। नवीन सदस्यता ग्रहण करने एवं कालातीत सदस्यता का नवीनीकरण करने की अंतिम तिथि 22 मई 2022 शाम 5:00 बजे तक होगी । नवीन सदस्यता या नवीनीकरण हेतु समाज के बंधुजनों से अपील किया गया है कि ऑनलाइन शुल्क जमा कर या प्रदेश कार्यालय गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन गुरु घासीदास कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर, रायपुर में प्रदेश महासचिव राजेंद्र भतपहरी मो.न. 98263 48240 या प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम टाँडे 98266 74112 से संपर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी प्रदेश सचिव यूथ भोजराम मनहरे के द्वारा दी गई ।