प्रधानमंत्री का आभार डीजल पेट्रोल के दाम कम करने से देशवासियों को बड़ी राहत- नेहरु साहू
प्रधानमंत्री का आभार डीजल पेट्रोल के दाम कम करने से देशवासियों को बड़ी राहत- नेहरु साहू
अभनपुर
भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का पेट्रोल ,डीजल के दाम कम करने के लिए एवं गैस में सब्सिडी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । महंगाई से जूझ रहे देशवासियों को राहत देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 9.5 रुपये प्रति लीटर और 7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को रसोई गैस पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी भी दी जाएगी और सीमेंट, स्टील और प्लास्टिक उत्पादों की कीमतों को कम करने के उपाय किए जा रहे हैं। मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आते ही मोदी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित हो गई है। गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की मदद के लिए कई पहल की गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप मोदी सरकार के कार्यकाल में औसत मुद्रास्फीति पहले की सरकारों की तुलना में कम रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों और आम लोगों से किए गए वादे के अनुरूप आज कई उपाय किए जा रहे हैं जिसमें पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 7 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क में कटौती की गई है। इस कटौती के बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। इस कटौती से सरकार को सालाना करोड़ो रुपये के राजस्व का नुकसान होगा। उन्होंने नवंबर में उत्पाद शुल्क में कमी के दौरान वैट कम नहीं करने वाली सभी राज्य सरकारों से वैट कम करने की अपील की और कहा कि राज्य सरकारें भी आम लोगों को राहत दें।
इस साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 12 सिलेंडर में 200 रुपये की सब्सिडी देने का भी निर्णय लिया गया है। इससे नौ करोड़ लाभार्थियों को लाभ होगा और इससे 6100 करोड़ रुपये के राजस्व पर असर पड़ेगा। इसके साथ ही आयात पर निर्भर प्लास्टिक उत्पादों के कच्चे माल पर भी सीमा शुल्क कम किया जा रहा है। इससे उसके उत्पादों की कीमतों में कमी आएगी। लौह और इस्पात के कच्चे माल पर सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बनाया जा रहा है, जिससे इस्पात के कच्चे माल पर आयात शुल्क कम हो जाएगा। सीमेंट की उपलब्धता बढ़ाने के उपाय भी किए जा रहे हैं, जिससे इसकी कीमतों में भी कमी आएगी।
नेहरू साहू ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में पेट्रोल डीजल के वेट कम करते हुए प्रदेशकी जनता को राहत दे। यदि तत्काल वेट कम नहीं किया गया तो प्रदेश की जनता सरकार के दो मुंहे चरित्र को समझ जाएगा। पेट्रोल डीजल को लेकर राजनीति करने वाले सरकार को आने वाले समय में जनता सबक सिखाएगा।