आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..24-05-2022*..🎋


✍🏻एक बार आपके पास जो नही हैं, उसकी चिंताओं को छोड दो, तभी आपके पास जो है उसका आनंद ले सकोगे।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि, धरती पराई लगने लगे इनती खुशियाँ भी न देना कि, दुःख पर किसी के हंसी आने लगे नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका, निर्बल पर प्रयोग करूँ नहीं चाहिए ऐसा भाव कि, किसी को देख जल-जल मरूँ ऐसा ज्ञान मुझे न देना, अभिमान जिसका होने लगे ऐसी चतुराई भी न देना जो, लोगों को छलने लगे।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*24 मई:-*_ गीता में कही भी हिन्दू शब्द नहीं है, क्योकि गीता सिर्फ हिन्दू के लिए नही है, सारे मानवता के लिए शिव ने दिया है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰

🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰 

🦚मीठे बच्चे एक सद्गुरु बाप, सर्व आत्माओं की गति सद्गति कर lअपने साथ ले जाएंगे, बहुत दूर-दूर, मुक्तिधाम, ब्रह्मांड, सूर्य, चांद, सितारों से भी ऊपर l कोई भी आवाज नहीं, शांति ही शांति है, वहां पर l वहीं से आए थे, हम सभी आत्माएं, इस सृष्टि पर ☢️

 👨🏻‍🦲विशाल 5000 वर्ष के, सृष्टि नाटक में, 84 जन्मों का पार्ट बजाया हमने, शरीर रूपी चोला पहनकर l अभी वापस जाना है, हम सभी को, इस चोले को उतारकर l बहुत पतित  दुखी बन गए थे हम, अपने आपको भूलकर l खुद को, विनाशी चोला समझकर l 😊

🌎अभी फिर से, मीठे परमात्मा पिता, ब्रह्मा के तन में आकर l हमें ज्ञान और राजयोग की, शिक्षाएं  देकर l ब्रह्मा मुख द्वारा हमें, अपना बच्चा बनाकर l फिर से, पतित से पावन बना रहे हैं, श्रीमत पर l बीते दो युगों में, पतित बनकर l🙇🏻‍♂️

🙏🏻 स्वयं के और संसार के बर्बादी का, देखा है हमने, बड़ा भारी मंजर l अभी बेहद के रहम  दिल, भगवान बाप, बेहद का रहम कर रहे हैं, सभी आत्माओं पर l दिन रात, हम बच्चों की सेवा कर रहे हैं वह, निरअहंकारी बनकर l 🤗

😌अभी इस कलयुग के, अंतिम जन्म के, अंतिम समय पर l उस सुप्रीम बाप का, बच्चा बनकर l अभी आने वाले दो युगों के लिए, अपना सर्वश्रेष्ठ भाग्य प्राप्त कर लो, उनकी श्रीमत पर चलकर l🦚

🌎 उनकी श्रीमत है, मीठे बच्चे, महाभारी, महाविनाश के, महाभयंकर समय पर l एक मुझ सर्वशक्तिमान बाप का, साथ लेकर l इस मिटने वाले, मिट्टी के देह से, मोह ममता मिटाकर I अपने सत्य अविनाशी, आत्म स्वरूप में, स्थित होकर l👨🏻‍🦲

😊 मुझ एक बाप की, याद में रहो निरंतर l फिर संपूर्ण पावन बनकर, मेरे साथ अपने घर उड़गे, इस देह से निकलकर l फिर से भारत भूमि, स्वर्ग में आकर l दो युगो तक, पार्ट बजाओगे, देवी देवता बनकर l🤴🏻
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥

अनमोल वचन :
 *अगर माली पर विश्वास है तो एक 
फूल नहीं मागना चाहिए माली को
ही अपना बना लो। बाकी तो फिर 
सारा बगीचा अपना ही है।*
 *कहने का अर्थ बिल्कुल साफ
 साफ है कि परमात्मा से केवल 
परमात्मा की ही मांग करनी 
चाहिए । अगर वो परमात्मा ही 
अपना हो गया तो फिर किसी
और चीज की मांग ही नहीं 
रहेगी।*
       
🙏ओम् शान्ति🙏

💐आपका दिन शुभ हो 💐

💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥

🙏 *ॐ शांति* 🙏

परिपक्वता इसमें नहीं है कि आप कितना *जानते* हैं या कितने *शिक्षित* हैं, बल्कि इसमें है कि आप किसी जटिल स्थिति से शांति से निपटने में कितने *सक्षम* हैं।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐





Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads