बरसात के पूर्व नाली की सफाई व बंद स्ट्रीट लाईट को ठीक करने के लिये डी डी कालोनी विकास समिति अध्यक्ष ने सौपा नगरपालिका में ज्ञापन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बरसात के पूर्व नाली की सफाई व बंद स्ट्रीट लाईट को ठीक करने के लिये डी डी कालोनी विकास समिति अध्यक्ष ने सौपा नगरपालिका में ज्ञापन

 बरसात के पूर्व नाली की सफाई व बंद स्ट्रीट लाईट को ठीक करने के लिये डी डी  कालोनी विकास समिति अध्यक्ष ने सौपा नगरपालिका में ज्ञापन



आरंग

बरसात के पूर्व नाली की सफाई व बंद स्ट्रीट लाईट को ठीक करने के लिये डी डी  कालोनी विकास समिति अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में नपा अध्यक्ष चंद्रशेखर चन्द्राकर व मुख्य पालिकाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि कालोनी के गली न. एक मे तीन स्ट्रीट लाइट बंद है। इसी तरह गली न. दो में चार, गली न. तीन में तीन, गली न. चार में चार, गली न. पांच में तीन, गली न.छै: में चार स्ट्रीट लाईट बंद है।कुल 21स्ट्रीट लाईट बंद है। नालियों की सफाई के लिये सफाई कर्मचारियों की कमी है।नालियों की सफाई नही होने से बरसात में गंदा पानी रोड में आने व घर मे प्रवेश करने की संभावना है। लंबे समय से नाली की सफाई नही होने कालोनीवासी मच्छरों से परेशान है। कालोनी के प्रतिनिधि मंडल में मदन साहू, परमेश्वर चन्द्राकर, मधुसूदन साहू अधिवक्ता, अशोक साहू, शंकर साहू शामिल थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads