*जल संसाधन संभाग गरियाबंद का एक और कारनामा उजागर ...प्रीतम सिन्हा*
*जल संसाधन संभाग गरियाबंद का एक और कारनामा उजागर ...प्रीतम सिन्हा*
गरियाबंद
*सरकारी क्षेत्र में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार भले ही लाख दावे कर रही है कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जाएगा, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है. गरियाबंद जिले में जल संसाधन विभाग के पैरी परियोजना में स्वीकृत 44 करोड़ रुपए के कार्य में अनुविभाग पांडुका के फिंगेश्वर डिस्ट्रिब्यूटरी नहर लाईनींग कार्य में एक और काला कारनामा उजागर...*
*मिट्टी पदार्थ गुण परीक्षण विभाग रायपुर द्वारा गोल्डाबांध के उत्खनन में किये मुरुम का लिया गया सैंपल फैल होने के बाद भी उपयोग और भुगतान किया गया...*
*ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों ने बनाया भ्रष्टाचार को शिष्टाचार ...*
*कार्यपालन अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी दोनों का तकनीकी ज्ञान शून्य और कमीशनखोरी के चलते लाखों-करोड़ों रुपए का गड़बड़झाला और भ्रष्टाचार....