*किसान मोर्चा मेघा मंडल के नेतृत्व द्वारा,ग्राम कुंडेल सोसायटी में हल्ला*
*किसान मोर्चा मेघा मंडल के नेतृत्व द्वारा,ग्राम कुंडेल सोसायटी में हल्ला*
राजेन्द्र साहू/मगरलोड
मेघा मंडल अध्यक्ष होरी लाल साहू कहा कि किसानो के गोबर खाद मनमानी एवं भ्रमित करके किसानों को वर्मी कम्पोस्ट गोबर खाद प्रति बोरी 30 किलो के जगह में 15 या 20 किलो वजन कम हैं किसानो के धोखा, भ्रमित, झूठ बोल कर वर्मी कंपोस्ट गोबर दिया जा रहा है। किसान गोबर खाद नही लेने पर यूरिया, डीएपी रासायनिक खाद नही दीया जा रहा हैं गोबर लेना निश्चित रूप लेना पड़ेगा करके परेशान किया जा रहा था तब सोसायटी प्रबंधक जी से बोला गया कि ये तो किसानो धोखा एवं किसानो को गुमराह किया जा रहा है जिसमें किसानों में भारी आक्रोश देखा गया शाखा प्रबंधन से बात करने के बाद कहना है कि शासन प्रशासन का बहुत दबाव हम लोगो और पूरे हर सोसायटी में गोबर खाद देना मजबुर किया जा रहा है किसानो में बहुत आक्रोश हताश, निराश और दुखी मजबूर होकर उनके मस्तक में चिन्ता की लकीर दिखाईं दे रही है किसानो में भूपेश सरकार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त किया गया जिसमें राजेश साहू जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, पवन सेन पंच, बाबूलाल साहू पंच, बसंत साहू, विजय निषाद मंडल युवा मोर्चा, नूतन सतनामी, ढालसिंग साहू हरदी, टीकम साहू साहू, डोमार साहू, किसान मोर्चा कार्यकर्तागण एवं आसपास के गांव के अनेक किसान भाई गण उपस्थित रहे।