भाजपा नवापारा मंडल के परसदा शक्ति केंद्र अंतर्गत ग्राम छाटा एवं ग्राम परसदा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के तहत बैठक
भाजपा नवापारा मंडल के परसदा शक्ति केंद्र अंतर्गत ग्राम छाटा एवं ग्राम परसदा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के तहत बैठक
गोबरा नवापारा नगर
भारतीय जनता पार्टी नवापारा मंडल के परसदा शक्ति केंद्र अंतर्गत ग्राम छाटा एवं ग्राम परसदा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के तहत बैठक रखा गया इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष उमेश यादव के द्वारा कार्यकर्ताओं के बीच विषय रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बुथ को इकाई मानकर काम करने वाली पार्टी है क्योंकि प्रत्येक स्तर का नेता भूत से जुड़ा हुआ होता है कार्यकर्ता मेरा बूथ सबसे मजबूत के उद्देश्य के साथ जुड़कर काम करें तो छत्तीसगढ़ में परिणाम अवश्य दिखेगा ।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्य विस्तार योजना के द्वारा किए गए कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने की बात कही इस अवसर पर मडल अध्यक्ष उमेश यादव , महामंत्री नवल साहू , जिला मंत्री परदेसी राम साहू , जिला उपाध्यक्ष नत्थू राम साहू , जिला मंत्री मनीष देवांगन , मंडल मंत्री श्रीमती संतोषी कंसारी , महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती मालती ध्रुव , धनेश्वरी धुरु , मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा साखरे , जितेंद्र साहू , वीरेंद्र कुमार कुटियारे , तीरथ राज साहू , निखिलेश चक्रधारी , मोहन साहू , सनम जांगड़े , विष्णु प्रसाद महिलाग , सचिन कुमार , रामजी खिलवारे , मणिराम ध्रुव , सुखी राम साहू , जितेंद्र साहू , श्री राम साहू , नीलकंठ साहू , आसाराम साहू , ग्राम छाटा से निरंजन साहू , विष्णु राम साहू , बलिराम साहू , देवा साहू , रोशन साहू , श्री राम साहू , जैनेंद्र साहू भावेश साहू शंकर लाल साहू टू राम साहू नरेश कुमार साहू जी साहू साहू दीपक साहू जितेंद्र कुमार साहू गिरधारी साहू डीजे साहू अरुण साहू सहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।