जन समस्या निवारण शिविर में समाज सेवी भीम निषाद ने गांव के सार्वजनिक ग्यारह समस्या के समाधान के लिये दिये आवेदन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जन समस्या निवारण शिविर में समाज सेवी भीम निषाद ने गांव के सार्वजनिक ग्यारह समस्या के समाधान के लिये दिये आवेदन

 जन समस्या निवारण शिविर में समाज सेवी भीम निषाद ने गांव के सार्वजनिक ग्यारह समस्या के समाधान के लिये दिये आवेदन



तेन्दुपत्ता संग्रहण को दो दिन और चालू कराने के लिये एसडीएम से किया निवेदन  


गरियाबंद:-

 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा बहुत जल्द गरियाबंद जिला में होना है जिसके मद्देनजर जिले के आला अधिकारी गांव की समस्या को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कर ग्रामीणो के समस्या का त्वरीत समाधान किया जा रहा है कलेक्टर महोदया ने गरियाबंद ब्लॉक के मालगांव में आज जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जिसमें मालगांव, कोदोबतर, बारूका पंचायत के लोगो ने अपना व ग्राम के सार्वजनिक समस्या को लेकर आवेदन किये। समाज सेवी भीम निषाद ने मालगांव के ग्यारह सार्वजनिक समस्या का लेकर आवेदन दिये जिसमे प्रमुख रूप से तेन्दुपत्ता संग्रहण का रहा। आवेदन को एसडीएम विश्वदीप यादव ने गंभीरता से लेते हुये त्वरीत कार्यवाही करते हुये प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित बारूका के अंतर्गत ग्राम फड़ मालगांव में तेन्दुपत्ता सिजन 2022 में दो ही दिन में तेन्दुपत्ता संग्रहण को बंद कर दिया गया है उसे चालू करने का आदेश दिया है जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजना का ग्रामीणो को लाभ मिल सके। साथ ही समाज सेवी भीम निषाद ने मालगांव के सार्वजनिक समस्या- सभी हैण्ड पंप को सुधारा जाये ताकि लाईट नही होने की स्थिति में पीने की पानी का समस्या दुर हो जाये, वार्ड नं. 03 में नल के पानी गली में बहने से पुरे मोहल्ले में गंदगी है उसे ठीक किया जावे व वार्ड में सीसी रोड नही होने के कारण समस्या , ऑगनबाड़ी में बच्चो को अच्छी गुणवता भोजन की व्यवस्था कराने, खेल मैदान में खेल समाग्री की व्यवस्था किया जावे, प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला मालगांव प्रांगण में लाईट का व्यवस्था किया जावे ताकि सरारती तत्वों का गंदगी न पैलाया जा सके, शितला मंदिर जाने के मार्ग में सीसी रोड निर्माण कराया जावे, सार्वजनिक जगहो पर स्ट्रीट लाईट आदि समस्या को जन समस्या निवारण शिविर में आवेदन किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads