*"विज्ञान की उड़ान" ई-पत्रिका का ई विमोचन*
*"विज्ञान की उड़ान" ई-पत्रिका का ई विमोचन*
राजिम
नगर के शासकीय राजीवलोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष महोत्सव के अंतर्गत भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा निर्मित ई पत्रिका " विज्ञान की उड़ान " का विमोचन महाविद्यालय के जनभागीदारी सदस्य व विधायक प्रतिनिधि श्री रामकुमार गोस्वामी तथा श्री रामकुमार साहू व प्राचार्या डॉ. सोनिता सत्संगी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में आये हुए अतिथियों एवं प्राध्यापकों का स्वागत ई पत्रिका सम्पादक मंडल के संपादक मनीष कुमार साहू , सह-सम्पादक नेमन्त कुमार वर्मा ,युगल किशोर वर्मा ,खिलेश्वरी साहू ,वासुदेव धीवर और दुर्योधन निषाद द्वारा पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संस्था प्रमुख डॉ. सोनिता सत्संगी ने भौतिक शास्त्र विभाग के इस अभिनव पहल के लिए विभागाध्यक्ष डॉ गोवर्धन यदु को बधाई देते हुए बताया कि विगत 5 वर्षों से विभाग के द्वारा लगातार नये नये सृजनात्मक कार्य किये जा रहे है भौतिक विभाग के विद्यार्थियों की मेहनत इस ई पत्रिका में दिखाई दे रही हैं ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामकुमार गोस्वामी और श्री रामकुमार साहू ने भौतिक शास्त्र विभाग की तारीफ करते हुए सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि विज्ञान के बिना जीवन अधूरा है । इस पत्रिका के द्वारा ज्ञान-विज्ञान की समझ विद्यार्थियों और प्रबुद्ध जनो में बढ़ेगी ।
कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि प्रो. एम. एल. वर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा रचित आलेखों के संलकन के लिए विभाग के प्रयासों को सराहा और कहा कि अन्य विभागों को ई पत्रिका की दिशा में प्रयास करना चाहिए ।
भौतिक शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गोवर्धन यदु ने अपने उद्बोधन में " विज्ञान की उड़ान " की सोच से सम्बंधित अभिव्यक्ति को बताते हुए कहा कि छात्रों की क्रियाशीलता, क्रियात्मकता,रचनात्मकता हम सभी को अभिप्रेरणा देती है । इस पत्रिका को प्रकाशित करते हुए हमें गर्व व प्रसन्नता की अनुभूति हो रही हैं। इस ई पत्रिका के लिए भौतिक शास्त्र के विद्यार्थियों ने अपनी तकनीकी कौशल ,कला,जिज्ञासा और अभिव्यक्ति को प्रदर्शित किया है । विगत दो माह से सभी छात्र छात्रायें ई पत्रिका को साकार करने में जुटे हुए थे डॉ यदु ने ई पत्रिका का क्रेडिट छात्रों को देते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने पर जोर दिया । ग्रामीण अंचल के छात्रों में प्रतिभा बहुत अधिक होती हैं जिसे केवल हमे मार्गदर्शन से निखारना हैं।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एम. एस. सी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र नेमंत वर्मा ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो . क्षमा शिल्पा मसीह ,प्रो. मुकेश ,प्रो. भानुप्रताप नायक ,प्रो. आकाश बाघमारे ,प्रो. श्वेता खरे ,प्रो. मनीषा भोई ,प्रो. देवेन्द्र देवांगन ,प्रो. योगेश तारक ,प्रो. गोपाल राव उरकुरकर और एम. एस. सी भौतिकशास्त्र के संपादक मंडल व सदस्यगण व छात्र छात्राओ में चतुर्थ सेमेस्टर से दुर्योधान निषाद मनीष कुमार साहू ,नेमंत वर्मा ,युगल किशोर वर्मा ,एसकुमार ,हीरोज ,अहिल्या , खिलेश्वरी व द्वितीय सेमेस्टर से भारद्वाज ,चंचल, वासुदेव ,रुपेश ,योगेश ,उत्तरा ,चंद्रशेखर, मलेश्वर ,वंदना साहू ,प्रतिभा सिन्हा, प्रतिभा चक्रधारी ,धनेश्वरी ,राजश्री ,लीना साहू आदि उपस्थित थे।