आज का सुविचार(चिन्तन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार(चिन्तन)

 💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

🎋 *..22-05-2022*..🎋


✍🏻भले ही शब्द को कोई स्पर्श नहीं कर सकता, पर शब्द सभी को स्पर्श कर जाते है।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻जीवन में सब कुछ अस्थाई है, अगर सब कुछ अच्छा चल रहा है तो उसका आनन्द लें, क्योंकि वो हमेशा रहने वाला नहीं है और यदि कुछ बुरा चल रहा है तो चिंता न करें, क्योंकि वो भी हमेशा के लिये रहने वाला नहीं है।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻

🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
*अगले पल क्या होने वाला है हरि के अलावा कोई नहीं जानता इसलिए जो सबकुछ जानता है केवल उसी को जानो,उसी को मानो,वही सबको पालने वाला है वही सबको तारने वाला है,वही एक है जो अनंत है,असीम है सर्वत्र है,सर्वज्ञ है,सर्वव्यापक है,दुनिया के लिए मत रोओ,दुनिया के हरि की याद में दो आँसू अगर बह निकले तो तुम्हारा उद्धार निश्चित है,रोना है तो उसे पाने के लिए रोना,तुम्हें सुकून सन्तोष मिल जाएगा*
            *ओम शान्ति* 👏
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l🇲🇰 

🙇🏻‍♂️मीठे बच्चे मैं को जिसने यथार्थ समझ लिया, इस पहेली को जिसने हल किया l उस आत्मा का जीवन, मीठा, पावन, बन गया l मैं में जो स्थित नहीं हो पाया, उसको अभी तक भी, छोड़ती नहीं है माया l🧑🏿‍🦲

 🇲🇰परमात्मा पिता के द्वारा, जिसने सत्य आत्म स्वरूप का, अनुभव किया l मीठे बाबा को वह, कभी नहीं भूल पाया l श्रेष्ठ मंजिल की ओर, वह बढ़ता ही गया l 🙃

🇲🇰मीठे बाबा की, याद में रहता है वह, सदा समाया l यह जिस्म है, पांच तत्वों का पराया l मैं को भूल, इसको मैं समझ लिया l यही खुद के और संसार के, बर्बादी का, कारण बन गया l इससे ही, पवित्रता, सुख, शांति तथा सच्चे आनंद को खोया l👒

👧🏻 मैं दो युगो से, भक्त बन, भटकता आया l विद्वान, पंडित, महात्मा बन गया l फिर भी, ना खुद को, ना खुदा को पाया l दिन प्रतिदिन,माया रावण ने, पतित,गंदा बनाया l 🩻

👨🏻‍🦲बहुत दुख दिया,बहुत रुलाया l समय, संकल्प, शक्ति, संपत्ति व्यर्थ में गवाया I अभी मैं ज्ञान सूर्य परमात्मा पिता, धरती पर आया l तुम्हारा हाल ए दिल, जब किया बयां l जिसने निश्चय से, मुझे और मैं को, समझ लिया l👍🏻

🦋 वही मेरी श्रीमत पर,चल दिया l उसको हिला नहीं सकती, कोई भी परिस्थिति वा माया l जो अभी तक अपने को, इस देह से, अलग नहीं कर पाया l उसने, अपना जीवन, कशमकश में बिताया l जिसने देह अभिमान की दीवार को, तोड़ दिया l 🧑🏿‍🦲

🙃उसने ही निरंतर, मुझ भगवान बाप का, साथ पाया l उसका ही जीवन है, संसार के लिए, पवित्रता सुख शांति की छत्रछाया l 21 जन्मों तक उसके जीवन में रहेगी, सर्व प्राप्तयां, तथा खुशियां ही खुशियां l😀
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
*मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का*
.               ॐ. शान्ति 
🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢🦢
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

  *यह शरीर साधन है जीवन मुक्ति का और मुक्ति यदि मनुष्य शरीर पाकर भी जीवन न संवर सका तो इसमे न काल का दोष है न कर्म का और न ईश्वर का  सब दोष स्वयं का है* *
.                ॐ shanti 
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*22 मई:-*_ दुनिया में सभी प्रकार के सहारे छुटने से पहले एक भगवान को सहारा बना लो इसी में समजदारी है।
        🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
       🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🙏 *ॐ शांति* 🙏

खाना केवल वो नहीं जो आप *मुख* से खाते हो... *आंखों* से जो देखा, *कानों* से जो सुना, जो पढ़ा, जो सोचा, जिन लोगों का संग किया अर्थात पांच इन्द्रियों से जो भी *ग्रहण* किया... सब आपके शरीर को *प्रभावित* करता है। इसलिये बड़े ध्यान से अपनी *इन्द्रियों* का प्रयोग कीजिये।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️
:
अनमोल वचन :

जीवन एक हवा का झोंका... इक पानी का रेला है। सब कुछ प्यारे,यहा ही रहेगा... जाता  हर इंसान अकेला है ।झूठी माया नश्वर काया... चार दिनों का मेला है। सदियों से ही चलता आया... चला चली का खेला है। जितना कर लो
इकट्‌ठा चाहे... साथ न जाता पैसा धेला है। कुछ न तेरा कुछ न मेरा... सारा जगत झमेला है। कहे ‘भगवान तू मेरे को भज ले... यह सुमिरण की वेला है। सुमिरण से ही होता यह लोक सुखी ... आगे परलोक सुहेला है।

🙏ओम् शांति🙏

💐आपका दिन शुभ होर 💐

🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️🧚🏽‍♂️

🙏 *ॐ शांति* 🙏

जब भी कभी *पतन* होता है तो उसका मूल कारण संगठन क्षेत्र का अभाव माना जाना चाहिये। मनुष्य की संकीर्णता- *अलगाववादी* प्रवृत्ति ही उसकी *प्रगति* में बाधा बनती है।

🌸 सुप्रभात...

💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads