आज का सुविचार (चिन्तन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..24-07-2022*..🎋
✍🏻अत्याधिक सोचना एक नकारात्मक कला है, ये उन समस्याओं का भी निर्माण करती हैं, जो वास्तविकता में होती ही नहीं हैं।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻बूंद सा जीवन है इंसान का, लेकिन अहंकार सागर से भी बड़ा है। ना बादशाह चलता है ना इक्का चलता है ये खेल है अपने अपने कर्मो का यहाँ सिर्फ़ कर्मो का सिक्का चलता है। नींद तो प्रतिदिन ही खुलती है परन्तु आँखें कभी-कभी भावनायें ही तो हैं जो दूर रहकर भी अपनों की निकटता का बोध कराती हैं! वर्ना दूरी तो दोनों आँखों के मध्य हे।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
💧 *_आज का मीठा मोती_*💧
_*24 जुलाई:-*_ किसी को नियंत्रित करके सही राह पर नही चलाया जा सकता है, चलाना है तो उसे पहले प्यार से सहारा देना पड़ेगा।
🙏🙏 *_ओम शान्ति_*🙏🙏
🌹🌻 *_ब्रह्माकुमारीज़_*🌻🌹
💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰💥🇲🇰
🇲🇰ओम शांति ब्रह्मा मुख द्वारा सत्य गीता ज्ञान दाता निराकार शिवभगवानुवाच l 🇲🇰
🦋मीठे बच्चे ढाई हजार वर्षों से, पतित पाप आत्मा बनकर, मुझ पतित पावन, भगवान बाप को पुकारा l अब मैं फिर से, तुम्हें पावन बनाने, प्रजापिता ब्रह्मा के, तन में पधारा l 〽️
🍁मैं ज्योति बिंदु, तुम सब आत्माओं का परमपिता हूं, सबसे न्यारा l अब तुम आत्माओं को, पवित्रता की प्रतिज्ञा से, खुद को बदल,बदलना है संसार सारा l 🌝
🌎तुम्हारे पावन होने से ही, पावन हो जाएगी, यह सारी वसुंधरा l अभी जिसने, अपने अंदर के, रावण को मारा l आने वाले स्वर्णिम संसार के, ढाई हजार वर्षों में, बुलंद रहेगा, उसकी किस्मत का सितारा l🌞
☢️ वही विश्व ड्रामा का, हीरो पार्टधारी है, सच्चा हीरा l उसको प्रभावित नहीं कर सकता, माया रावण का, कोई भी नजारा l कल मिटने वाली, दुनिया के नजरों में, कभी नहीं होता वह बावरा l 🧚🏻♂️
🚭अलबेला, कमजोर ही, माया रावण से, बार-बार हारा l हिम्मतवान बच्चों का तो है, स्वयं सर्वशक्तिमान सहारा l उनके प्यार और शक्तिशाली मुलाकात से ही, शुरू होता है उनका, हर सवेरा l 🌲
🚼सारा दिन, रहता है उनका, खुशियों से भरा l अभी रावण के पतित दुनिया का भी, ढाई हजार वर्ष का समय, हो गया पूरा l अब हम सब आत्माओं को, वापस ले जाने, आ गया है, मीठा बाबा हमारा l🍁
✅ जो है प्राणों से प्यारा l सूरज चांद सितारों के पार है, उनका और हमारा, बसेरा l वहां से, फिर वापस आएंगे यहां, जब होगा सुंदर स्वर्ग सुनहरा l🛐
🙏 *ॐ शांति* 🙏
मन की शक्ति को बढ़ाने का एकमात्र तरीका है अशुद्ध विचारों को शुद्ध विचारों से *परिवर्तित* करना। विचार मन का भोजन है, जैसे शुद्ध भोजन से शरीर की ताकत बढ़ती है... वैसे ही शुद्ध विचारों से *मन* की शक्ति बढ़ती है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
अनमोल वचन :
*वाह.li एक शब्द.li है जो दुनिया.li का सबसे खूबसूरत.li शब्द है जब.li आप किसी.li के लिए.li वाह शब्द.li बोलते हैं तब.li ना सिर्फ.li आप अपने अहंकार.li को तोड़ते.li हैं बल्कि.li उसके दिल.li को भी जीत.li लेते हैं !*
*इसलिए.li कहते हैं प्यार.li की डोर सजाये.li रखना दिल.li से दिल मिलाये.li रखना क्या लेकर.li जाना है साथ.li इस दुनिया.li से मीठे बोल.li और व्यवहार.li बनाये रखना.li !!*
🙏ओम् शान्ति🙏
💐आपका दिन शुभ हो 💐
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁