*रेडक्रास स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा मनाया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*रेडक्रास स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा मनाया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस*

 *रेडक्रास स्कूली छात्र छात्राओ द्वारा मनाया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता  दिवस*



राजेन्द्र साहू /मगरलोड 

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रैली निकालकर लोगों में साक्षरता का संदेश  दिया lब्लॉक काउंसलर अवध  राम साहू के द्वारा गौरव ग्राम मेघा में  साक्षरता रैली के माध्यम से दिवस  साक्षरता दिवस मनायाl जिसके द्वारा संदेश दिया गया कि बेटी हो या बेटा दोनों को है पढ़ाना कोई किसी से कम नहीं दोनों को है आगे बढ़ाना, साक्षरता ही सिंगार हमारा वरना व्यर्थ है जीवन सारा, हर घर में यह दीप जलाओ अपने बच्चों को पढ़ाओ, पढ़ाई और किताबों से प्यार करो जीवन अपना उद्धार करो आदि नारे के  के माध्यम से साक्षरता का संदेश दिया एवं लोगों को साक्षर करने की शपथ दिलाई गई l



जिसमें रेड क्रॉस वॉलिंटियर प्रियंका दुर्गेश नंदिनी कुंती, तिरुपमा, चांदनी, हुलसी, हर्ष, रोहित साहू दिलीप साहू दीपेश कोसरिया अमित प्रीतम भावना उषा निर्मलकर का सहयोग रहा**अमृत महोत्सव: मेघा स्कूल में रेडक्रास ने बच्चों के साथ निकाली तिरंगा रैली,* 


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा  में शिक्षकों ने बच्चों के साथ निकाली तिरंगा रैली, मानव शृंखला बनाई | इस अवसर पर रैली ग्राम के चौक चौराहों से होते हुए स्कूल प्रांगण में वापस आया l रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित तिरंगा रैली में शान देश की आन देश की मेरे भारत की आवाज तीन रंगों में रंगा तिरंगा मेरी यही पहचान, जब जब झोंका हवा का आता है मेरा तिरंगा लहराता हैl नारे एवं जयकारे लगाकर लोगों का उत्साह वर्धन किया l इस अवसर पर , रेड क्रॉस काउंसलर अवध राम साहू, व्यायाम शिक्षक दिलीप साहू,  रेडक्रॉस वॉलिंटियर शाहिद खान, शैलेंद्र कुमार, ऋषभ सोनी, टोमन, लव कुमार, लाल, युगल किशोर, रामकरण, रोहित, मधुबाला, राकेशवरीसाहू ,सुमन, कुंदन केसरी, रुकमणी शिक्षक , इको क्लब  प्रभारी कीर्ति लता साहू रामानंद डहरिया भावना चावड़ा, ,  किरण साहू, उषा निर्मलकर, प्रीतम साहू अमित कुमार  एवं समस्त छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग रहा l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads