नवापारा नगर के सालासर समिति ने 20 दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाये और दिलाये नए कपड़े एवम मिठाई - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा नगर के सालासर समिति ने 20 दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाये और दिलाये नए कपड़े एवम मिठाई

 नवापारा नगर के सालासर समिति ने 20 दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाये और दिलाये नए कपड़े एवम मिठाई



नवापारा (राजिम)

 नगर की जानी-मानी सेवाभावी धार्मिक व सामाजिक संस्था श्री सालासर सुंदरकांड जन कल्याण समिति अपने सामाजिक कार्यों के लिए अंचल में जानी जाती है। 

अनन्य लोक कल्याण समिति द्वारा अभनपुर के आदिवासी भवन में संचालित दिव्यांग मूकबधिर नेत्रहीन ब पराश्रित बच्चों की 

संस्था नेकी की कुटिया के सभी 20 छोटे-छोटे बच्चों व बालिकाओं को नए कपड़े प्रदान किए गए। नए वस्त्र पाकर दिव्यांग, नेत्रहीन व पराश्रित बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों को नमकीन व मिठाईयां भी  दी गई,

साथ ही इन बच्चों के बैठने के लिए एक मेट भी दी गई

 एवम एक डबल डोर का फ्रिज जनसहयोग से दिया गया जिससे बच्चों को मिलने वाली मिठाई नमकीन  एवम उनके लिए लाई गई हरी सब्जी सुरच्छित रह सके।

सालासर समिति की सोच है कि संस्था के सभी बच्चे दीवाली त्योहार उमंग व उत्साह के साथ अच्छी तरह से मना सकें। इस अवसर पर  कपड़े दुकान में उपस्थित ग्राहकों ने भी एवम दुकान के संचालक ने भी इन कपड़ो के लिए रुपये दिए इसके लिए समिति के संस्थापक राजू काबरा एवम अध्यछ धरम साहू ने सबका आभार व्यक्त किया एवम कहा कि इंसानियत अभी जिन्दा है एवम आप अच्छे जनहितकारी कार्य करेंगे तो लोग स्वमेव आगे आकर सहयोग करते है।

इस अवसर पर ,

इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट देखकर उपस्थित लोगों की आंखे भर आईं,

 इस अवसर पर सालासर सुंदरकांड जन कल्याण समिति के संस्थापक राजू काबरा संरक्षक पवन कुमार यदु अध्यक्ष धरम साहू, उपाध्यक्ष सुमीत पंजवानी, कोषाध्यक्ष नंद किशोर राठी हनुमान चालीसा समिति की अध्यछ कविता इसरानी,उपाध्यक्ष आरती काबरा, सचिव तारणी शर्मा,कोषाध्यछ डॉली निसाद  सहित संस्था के सदस्यगण कुलेश्वर ,गुलाब, ओम प्रकाश शर्मा  नेमी संतोष भूपेंद्र  धनराज साहू ,गोविंद राजपाल,राजेश लालवानी तथा नेकी की गुड़िया संस्था की संचालिका योशिता  गोस्वामी,कल्पना गोस्वामी, अनामिका गोस्वामी रेखा सविता साहू के साथ ही सोनू निगम, माही, नानू नेहा, राहुल ,भावेश पटेल,तुलसी,लिलेश्वरी धानेश,चेतन, ललिता तारक, गायत्री , झम्मन, तोशन, खुशी सहित अन्य बच्चे उपस्थित थे। नेकी की कुटिया के संचालकों ने सालासर समिति के प्रति धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads