आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *..15-10-2022*..🎋
✍🏻क़र्म वो फ़सल है, ज़िसे इंसान क़ो हर हाल में क़ाटना ही पडता है, इसलिए हमेशा अच्छे बीज़ बोयें, ताक़ि फ़सल अच्छी हो।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻मन की संतुष्टी के लिए अच्छे काम करते रहना चाहिए, लोग चाहें तारीफ करें न करें कमियां तो लोग भगवान में भी तलाशते रहते हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
*जिन्दगी मे कभी किसी को*
*कम मत समझो*
*दुनिया डूबाने की ताकत*
*रखने वाला समंदर*
*तेल की एक बूंद को भी*
*नही डूबो सकता*
*🙏सुप्रभात🙏*
🕉️.
🙏🙏
*“समय जिसका साथ देता है वो बड़ों बड़ों को मात देता है।" अमीर के घर पे बैठा 'कौवा' भी सबको 'मोर' लगता है ..और.. गरीब का भूखा बच्चा भी सबको 'चोर' लगता है..इंसान की अच्छाई पर,सब खामोश रहते हैं...चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो,तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं..!!!लोगों के दृष्टिकोण को लेकर ज्यादा मत सोचिए, क्योंकि सबसे ज्यादा वो लोग ही हमारा मूल्यांकन करते हैं, जिनका खुद कोई मूल्य नही होता..!*
*🔥🔥 🔥🔥*