*सरकारी सुविधाओं की खुली पोल,पहले धरसीवा फिर रायपुर खुद लेकर भागे परिजन*
*छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान मोहदी में कबड्डी खेल रही महिला हुई गंभीर*
*सरकारी सुविधाओं की खुली पोल,पहले धरसीवा फिर रायपुर खुद लेकर भागे परिजन*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दौरान 18 अक्टूबर को मोहदी में कबड्डी के दौरान एक महिला गंभीर हो गई लेकिन सुविधाओ के नाम पर मौके पर कुछ नहीं था खबर मिलते ही परिजन महिला को लेकर धरसीवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचे यहां एक्सरे न होने पर परिजन खुद महिला को लेकर रायपुर मेकाहारा गए जहां उसे भर्ती किया गया है ।
जानकारी के मुताबिक घटना मोहदी स्थित शासकीय स्कूल परिसर की है जहां विभिन्न छत्तीसगढ़िया खेलो का आयोजन चल रहा था समीपी ग्राम गौड़ी की श्रीमती सरिता वर्मा पत्नी कौशल वर्मा भी कबड्डी खेल रही थी खेल के दौरान जब सामने वाली टीम की एक महिला ने उनका पैर पकड़ा तो उसी दौरान अन्य महिलाएं भी उन्ही के पैर पर गिर गई जिससे उनके पैर में अन्दर से असहनीय पीड़ा होने लगी ओर आनन फानन में उनके परिजन उन्हें धरसीवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर भागे।
*परिजन ही लेकर गए रायपुर*
पीड़िता के पति कौशल वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही सरिता को धरसीवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन यहां बताया कि एक्सरे वाले नहीं है इसलिए आज एक्सरे नहीं हॉगा तब सरकारी सुविधाओं के अभाव में वह खुद रायपुर मेकाहारा ले गए जहां एक्सरे के बाद घुटने एड़ी में गंभीर चोट होने से भर्ती किया गया एक दो दिन में ऑपरेशन होगा।
*युवा मितान क्लब या भर्राशाही*
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सफल आयोजन को लेकर गांव गांव में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के गठन होना था छत्तीसगढ़िया खेलों को आगे बढाने सरकार की तरफ से किश्तों में क्लब को धन मुहैया कराने की योजना है सूत्रों के मुताबिक अधिकांश गांवों में युवा मितान क्लब तो बनाये गए लेकिन उनमें गांव के ऐंसे लोगों को नजरअंदाज किया गया है जो खेलों में रुचि रखते है जिनका खेलों से कोई वास्ता नहीं जो खेलों की एवीसीडी तक नहीं जानते कई जगह ऐंसे लोगों को जोड़कर क्लब बना दिये गए परिणाम स्वरूप गांवों में खेल भावना से खेल किस तरह खेलना है यह भी समझाने वाला कोईं नहीं
मिली जानकारी अनुसार इन दिनों ग्रामीण अंचलों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक चल रहे हैं इसके लिए गांव गांव में युवा मितान क्लब का गठन होकर उनके खाते में खेलों के आयोजन के लिए राज्य सरकार से धन का आवंटन भी हुआ है।