जगतगुरु शंकराचार्य जी के पट्टाभिशेष कार्यक्रम में सम्मिलित होने जोशीमठ रवाना हुए श्री राम बालक दास जी एवं पाटेश्वर धाम के भक्त गण , - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जगतगुरु शंकराचार्य जी के पट्टाभिशेष कार्यक्रम में सम्मिलित होने जोशीमठ रवाना हुए श्री राम बालक दास जी एवं पाटेश्वर धाम के भक्त गण ,

जगतगुरु शंकराचार्य जी के पट्टाभिशेष कार्यक्रम में सम्मिलित होने जोशीमठ रवाना हुए श्री राम बालक दास जी एवं पाटेश्वर धाम के भक्त गण ,,



15 अक्टूबर ,,

अनंत श्री विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के ब्रह्मलीन होने के पश्चात ज्योतिष पीठ बद्रीकाश्रम के नए जगत गुरु के रूप में स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी सरस्वती का पट्ठाभिषेक उत्तराखंड के पवित्र तीर्थ जोशीमठ जो कि बद्रीनाथ से 40 किलोमीटर पर है वहां पर 17 अक्टूबर को होगा इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ संत समिति के प्रमुख ,,बालयोगेश्वर संत श्री राम बालक दास जी जामडी पाटेश्वर धाम,, आज रायपुर से देहरादून के लिए फ्लाइट से रवाना हुए रायपुर  एयरपोर्ट में चर्चा करते हुए श्री राम बालक दास जी ने बताया कि बचपन से ही स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी का साथ उन्हें मिला साथ ही कई बार उनका श्री पाटेश्वर धाम एवं महायज्ञ में आगमन भी हुआ जगतगुरु शंकराचार्य श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी के साकेत वास के पश्चात बड़े हर्ष की बात है कि एक क्रांतिकारी और प्रखर प्रवक्ता सनातन, अध्यात्म के प्रहरी श्री स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी को ज्योतिषमठ बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य पीठ पर आचार्य की गद्दी मिली इस अवसर पर पूरे भारत के संत एवं विद्वत जन जोशीमठ बद्रीनाथ में 17 अक्टूबर को एकत्रित होंगे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के विशेष आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ से संत समाज के प्रतिनिधि के रूप में बालयोगेश्वर संत श्री राम बालक दास जी को भी बुलाया गया इस विशेष यात्रा में संत श्री के साथ श्री जयेश ठाकुर, श्री विक्रम धुर्वे ,श्री पूसउराम लहरे, श्री नारद राम साहू ,श्री राम जी सिन्हा ,श्री गोवर्धन साहू जी सम्मिलित है 

श्री संत जी ने सूचना देते हुए कहा कि 17 अक्टूबर को पाटेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल

 Rambalakdas पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा आप सभी घर बैठे कार्यक्रम देख सकते हैं

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads