वन बन्धु परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय के ग्रामीण छात्र छात्राओं द्वारा ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

वन बन्धु परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय के ग्रामीण छात्र छात्राओं द्वारा ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 वन बन्धु परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय के ग्रामीण छात्र छात्राओं द्वारा ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



गरियाबंद 

वन बंधु परिषद द्वारा संचालित में सांस्कृतिक एकल विद्यालय अभियान के तहत कार्यक्रम तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया,जिसमें दो खेलो में संचालित एकल विद्यालय के बच्चों के द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में देओभोग, धमतरी, छुरा,  नगरी,एवं गरियाबंद संच के प्रतिभागी शामिल हुये।बच्चों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति पर कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान सरंक्षक लोकनाथ साहू गिरीश उपासने सत्यप्रकास मानिकपूरी लजितेंद्र यादव प्रवीण यादव गैन्दलाल सिन्हा प्रकास रोहरा अज्जू दासवानी मनोज खरे के हाथों बच्चों को पुरस्कृत किया गया।


इस दौरान सरंक्षक गिरीश उपासने ने कहा कि एकल विद्यालय में बच्चों को संस्कार पूर्ण शिक्षा दी जाती है। सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां अभी तक शिक्षा की कोई व्यवस्था सरकार के द्वारा नहीं की गई है। वहां एकल विद्यालय के माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है।


कोषाध्यक्ष सत्यप्रकास मानिकपुरी ने कहा 

इस तरह के आयोजन से बच्चों में खेल के प्रति अभिरुचि बढ़ेगी। साथ ही साथ शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक ज्ञान में अभिवृद्धि होगी ।खेल प्रतियोगिता से उनमें निखार एवं सम्यक प्रतिभा का विकास होगा।







कार्यक्रम में  समापन के अवसर पर गरियाबन्द नगर वरिष्ठ सामाजिक गण प्रकाश रोहृरा, लोक्नाथ साहू,सत्यप्रकास मानिकपुरी ल, गैन्द्लाल सिन्हा,प्रवीण यादव, जितेन्द्र यादव,अजय दास्वानी, जय प्रकाश पात्र,श्री मती मिलेश्वरि साहू, प्रवीण यादव उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads