खरोरा के शीतला समिति द्वारा नगर पंचायत महिला कर्मीयो का किया सम्मान
खरोरा के शीतला समिति द्वारा नगर पंचायत महिला कर्मीयो का किया सम्मान
भरत कुम्भकार/ खरोरा
,,,खरोरा मे शीतला समिति द्वारा नवरात्र मे नवरात्रपर्व मे नगर के चौक चौराहे मे सफाई कार्य को लेकर शीतला समिति द्वारा नगर पंचायत महिला कर्मीयो का सम्मान समिति के पदाधिकारीयो व सदस्यो के द्वारा किया गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पंचायत खरोरा के महिला सफाई कर्मचारियो के द्वारा नवरात्र पर्व मे नगर के दुर्गा पंडाल सहित नगर के चौक चौराहो मे सफाई अभियान से प्रभावित होकर मां शीतला समिति के संरक्षण अरविंद देवांगन अध्यक्ष राजाराम सिन्हा ,सचिव कमल वर्मा , कोषाध्यक्ष बाल किसन निर्मलकर उपाध्यक्ष महेश वर्मा सदस्य बलदराम देवांगन ,राजू देवांगन ,भरत देवांगन ने साडी व श्री फल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर नगर पंचायत खरोरा के पार्षद भरत कुम्भकार ने महिलाओ के कार्य की प्रशंसा करते हुए सम्मानित महिलाओ के कार्य को जवाबदारी व महत्वपूर्ण कार्य बताया वही संरक्षण अरविंद देवांगन ने शीतला समिति के द्वारा भविष्य मे समाज सेवा सहितरचनात्मक कार्य करने वालो को भविष्य मे सम्मानित करने की बात कही ,,,
खरोरा मे शीतला समिति द्वारा नवरात्र मे नवरात्रपर्व म नगर के चौक चौराहे मे सफाई कार्य को लेकर शीतला समिति द्वारा आज नगर पंचायत महिला कर्मीयो का सम्मान समिति के पदाधिकारीयो व सदस्यो के द्वारा किया गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर पंचायत खरोरा के महिला सफाई कर्मचारियो के द्वारा नवरात्र पर्व मे नगर के दुर्गा पंडाल सहित नगर के चौक चौराहो मे सफाई अभियान से प्रभावित होकर मां शीतला समिति के संरक्षण अरविंद देवांगन अध्यक्ष राजाराम सिन्हा ,सचिव कमल वर्मा , कोषाध्यक्ष बाल किसन निर्मलकर उपाध्यक्ष महेश वर्मा सदस्य बलदराम देवांगन ,राजू देवांगन ,भरत देवांगन ने साडी व श्री फल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर नगर पंचायत खरोरा के पार्षद भरत कुम्भकार ने महिलाओ के कार्य की प्रशंसा करते हुए सम्मानित महिलाओ के कार्य को जवाबदारी व महत्वपूर्ण कार्य बताया वही संरक्षण अरविंद देवांगन ने शीतला समिति के द्वारा भविष्य मे समाज सेवा सहितरचनात्मक कार्य करने वालो को भविष्य मे सम्मानित करने की बात कही