*नए साल 08 जनवरी 2023 में होगा छत्तीशगढ़ महासभा धीवर समाज का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन दलदल सिवनी रायपुर में होना तय:---- खेलन सिंह तारक प्रदेश सह सचिव छत्तीसगढ़ धीवर समाज*
*नए साल 08 जनवरी 2023 में होगा छत्तीशगढ़ महासभा धीवर समाज का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन दलदल सिवनी रायपुर में होना तय:---- खेलन सिंह तारक प्रदेश सह सचिव छत्तीसगढ़ धीवर समाज*
राजिम/आरंग
छत्तीशगढ़ धीवर समाज महासभा रायपुरप.क्र.6149 छत्तीसगढ़ के कार्यकारणी बैठक में शामिल: खेलन सिंह तारक सह सचिव छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा छत्तीसगढ़
धीवर समाज आरंग परगना के सामाजिक नवीन भवन में प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा का आवश्यक वर्किंगबैठक रखा गया जिसमें समस्त प्रदेश पदाधिकारीगण, कार्यकारणी सदस्य, युवा प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं सभी कुटुंब भाई बहन शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं, आगे भाई खेलन सिंह ने ने बताया की धीवर समाज के मुख्य विषयो पर गंभीरता पूर्वक यह निर्णय
लिया जो मुख्य दो विषयो पर सभी धीवर सामाजिक बंधुओं ने पहला विषय में छत्तीसगढ़ महासभा द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन पर चर्चा व निर्णय लिया गया की छत्तीशगढ़ महासभा धीवर समाज का प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन दलदल सिवनी में होना दिनांक 08.01.2023 जनवरी माह में दिन रविवार को होना निश्चित किया गया जो सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया उसी के साथ दुसरे विषय जो मुख्य व छत्तीसगढ़ धीवर समाज के संविधान(नियमावली) सत्र 2022 से 2027 तक निर्माण करना (नियमावली संशोधन) में मुख्य रूप से समिति गठित किया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश कोषाध्यक्ष सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं जो टीम गठित किया जाएगा को मिलकर छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के संविधान (नियमावली) सत्र 2022 से 2027 (नियमावली संशोधन) तक निर्माण किया जाएगा ये सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश धीवर, प्रदेश महासचिव राम लाल पंडरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन कुमार धीवर, पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष लीला राम धीवर,प्रदेश उपाध्यक्ष व राजिम परगना अध्यक्ष रामू राम धीवर, प्रदेश उपाध्यक्ष व अभनपुर परगना अध्यक्ष भाई वेदव्यास तारक, प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडार परगना अध्यक्ष नरोत्तम धीवर, प्रदेश उपाध्यक्ष व आरंग परगना अध्यक्ष रामानंद धीवर, प्रदेश सह सचिव पुनेश धीवर, बसंत तारक, सोहन धीवर खौली परगाना अध्यक्ष,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पुरूषोत्तम धीवर, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री मति संध्या हिरवानी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव लक्ष्मी पंडरिया, आशा धीवर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष धमतरी, शीला धीवर महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष धमतरी परगना , महिला पदाधिकारी ,आई टी टीम प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मनोज बाघमार, सभी परगना अध्यक्ष एवं परगना पदाधिकारी, एवं परमेश्वर फूटान, रामकुमार धीवर, मंगलू राम, आई टी टीम के सद्स्य अशोक धीवर, ओम प्रकाश धीवर, अजब राम सपहा, छत्रपाल धीवर, दिनेश सपहा, कमलेश मटियारा, देवी धीवर, दिलीप कुमार धीवर, चंद्रा धीवर, किशोर सपहा, राकेश धीवर, मनु जलछत्री, सुशील धीवर, चम्मन धीवर मुख्य रूप से शामिल हुए!