*विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने शिक्षकों के स्थानांतरण संबधी प्रकाशित खबर का किया खंडन*
*"नगरी -सिहावा के शिक्षा विभाग में वर्षो से जमें शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण समाचार प्रकाशन से बीईओ नगरी का कोई सम्बन्ध नहीं"*.
*विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने शिक्षकों के स्थानांतरण संबधी प्रकाशित खबर का किया खंडन*
नगरी
विकास खण्ड नगरी के बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने विगत दिवस छपे प्रकाशित खबर "नगरी सिहावा के शिक्षा विभाग में वर्षों से जमें शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण" संबधी प्रकाशित खबर का खंडन किया हैं । बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने उक्त प्रकाशित समाचार के विषय में बताया कि, शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी उक्त समाचार को मेरे द्वारा नही छपवाया गया है। उक्त समाचार में प्रकाशित खबर संबंधित पत्रकार के निजी विचार है। उन्होंने बताया कि,मेरे द्वारा किसी भी पत्रकार को नगरी सिहावा के शिक्षा विभाग में वर्षो से जमें शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण के संबंध में कोई खबर प्रकाशित नही करवाया गया है और न ही इस संबंध में मेरे द्वारा किसी पत्रकार को कोई व्यक्तव्य दिया गया है।
उक्त समाचार बयान उनके स्वयं का टेबल न्यूज समाचार है और उन्होने उस समाचार को अपने स्वयं के विवेक से बनाया था तथा वह समाचार उनके द्वारा प्रकाशित किया गया है।
आगे बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि उक्त समाचार में प्रकाशित खबर में मेरी फोटो बिना मेरी इजाज़त के छापी गयी है ,जिसकी जानकारी मुझे नही है। समाचार में यह अभिकथन किया है कि उक्त समाचार पत्र में बी.ई.ओं.नगरी सतीश प्रकाश सिंह की फाईल फोटो उनके मोबाईल में थी और उन्होने बीईओ नगरी सतीश प्रकाश सिंह की फोटो छापने से पूर्व अनुमति नही ली थी। उक्त प्रकाशित खबर संवाददाता का स्वयं का न्यूज़ हैं।
इस सम्बंध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि, समाचार में प्रकाशित खबर नगरी सिहावा के शिक्षा विभाग में वर्षो से जमें शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण से मेरा कोई वास्ता नही है और ना ही मेरे द्वारा कभी भी किसी समाचार में शासन -प्रशासन के लिये कोई नकारात्मक समाचार रिलीज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कभी भी कोई ऐसा कृत्य नही किया गया है जिससे विभाग एवं शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हुई हो।
। बीईओ नगरी सतीश प्रकाश सिंह के द्वारा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सम्पादित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों एवं शैक्षणिक गतिविधियों से शासन-प्रशासन की छवि को बेहतर बनाने की दिशा में योगदान दिया गया है। बीईओ सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि उनके द्वारा कभी भी कोई कर्मचारी विरोधी गतिविधियां नही की गई है। उनके द्वारा सदैव शासन-प्रशासन के नियमानुसार कार्य सम्पादित कर शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हितो एवं कल्याण के लिये कार्य किया जाता है। बीईओ श्री सिंह के कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नगरी में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत विकासखण्ड नगरी के शिक्षा स्तर को ऊॅंचा उठाने में तथा विकासखण्ड के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण की दिशा में,विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास की दिशा में अनेक नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का सम्पादन किया गया है,जिससे विकासखण्ड नगरी के शैक्षणिक कार्यो में प्रगति आई है।