दर्दनाक हादसा 1 की मौत 3-- गंभीर ड्यूटी से घर जा रहे वाइक सवार फेक्ट्री कर्मियों की अन्य वाइक से जोरदार भिड़ंत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

दर्दनाक हादसा 1 की मौत 3-- गंभीर ड्यूटी से घर जा रहे वाइक सवार फेक्ट्री कर्मियों की अन्य वाइक से जोरदार भिड़ंत

 दर्दनाक हादसा 1 की मौत 3-- गंभीर ड्यूटी से घर जा रहे वाइक सवार फेक्ट्री कर्मियों की अन्य वाइक से जोरदार भिड़ंत



    सुरेन्द्र जैन /धरसींवा 

बोहरही धाम ओर टोर गांव के बीच रविवार रात दो वाइको में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई दोनो वाइको में दो दो लोग सवार थे जिनमे एक कि मौके पर ही मौत हो गई 3 गंभीर रुप से घायलों को पुलिस के 112 वाहन की मदद से रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक कि हालत गंभीर बताई जाती है।

   जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में जिस युवक की मौत हुई उसका नाम जिनेन्द्र मानिकपुरी  उम्र 21 वर्ष निवासी मंगशा सिलयारी है मृतक सिलतरा ओधोगिक क्षेत्र की इस्पात गॉदावरी एंड पावर लिमिटेड नामक फेक्ट्री में काम करता था दिनभर ड्यूटी करने के बाद वाइक से अपने साथी जितेश यादव के साथ मंगशा लोंट रहा था तभी बोहरही धाम की तरफ से नेउरडीह जा रहे वाइक सवारों की वाइक से उनकी वाइक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत  हुई टक्कर इतनी तेज थी कि एक कि मौके पर ही मृत्यु हो गई तीन गंभीर सड़क पर ही अंधेरे में पड़े थे तभी राह से गुजर रहे किसी परिचत ने पहचानकर मृतक के भाई को सूचना दी और मृतक का भाई मंगशा से तुंरन्त घटनास्थल पहुचा उन्होंने पुलिस की डायल 112 को कॉल किया सूचना मिलते ही विधानसभा थाना की डायल 112 में तैनात सिपाही छोटूराम देवांगन व चालक इंद्र कुमार धुरु 112 वाहन लेकर घटनास्थल पहुचे ओर ग्रामीणो की मदद से गंभीर रूप से घायल तीनो को रायपुर के निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads